Mukesh Ambani News: सैटेलाइट इंटरनेट की रेस में मुकेश अंबानी ने एलन मस्क और जेफ बेजोस को छोड़ा पीछे

अन्य, बिजनेस

ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को तीन तरह की मंजूरी दी गई है।

Mukesh Ambani leaves Elon Musk and Jeff Bezos behind in satellite internet race

Mukesh Ambani News: भारत और एशिया के सबसे अमीर आदमी मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) ने सैटेलाइट इंटरनेट की रेस जीत ली है। रिलायंस इंडस्ट्रीज  (Reliance Industries) के Jio प्लेटफ़ॉर्म और लक्जमबर्ग की कंपनी एसईएस के जॉइंट वेंचर को देश में गीगाबिट फाइबर इंटरनेट उपलब्ध कराने के लिए सैटेलाइट ऑपरेट करने की मंजूरी मिल गई है।

रॉयटर्स की रिपोर्ट के मुताबिक, एक सरकारी अधिकारी ने कहा कि स्पेस रेगुलेटर ने इन कंपनियों के जॉइंट वेंचर ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को  भारत के आकाश में सैटेलाइट ऑपरेट करने की अनुमति दे दी है।

ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को तीन तरह की मंजूरी दी गई है। कंपनी को यह मंजूरी ऐसे समय में मिली है जब जेफ बेजोस की Amazon.com और एलन मस्क की स्टारलिंक जैसी कंपनियां भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवाएं शुरू करने के लिए हरी झंडी का इंतजार कर रही हैं।

अधिकारी ने कहा कि ऑर्बिट कनेक्ट इंडिया को सैटेलाइट आधारित हाई-स्पीड इंटरनेट सुविधाएं प्रदान करने के लिए अप्रैल और जून में आवश्यक मंजूरी दी गई।  Indian National Space Promotion and Authorisation Centre (IN-SPACe) ने कंपनी को यह अनुमति दी है। 

(For more news apart from Mukesh Ambani leaves Elon Musk and Jeff Bezos behind in satellite internet race, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)