Share Market News: घरेलू बाजारों में शुरुआती कारोबार में गिरावट

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

एनएसई निफ्टी 38.65 अंक फिसलकर 24,308.35 अंक पर रहा।

Share Market News: Decline in early trade in domestic markets

Share Market News:  घरेलू बाजारों में मंगलवार को शुरुआती कारोबार में गिरावट आई। वैश्विक बाजारों से मिले-जुले रुझान भी घरेलू शेयर बाजारों को दिशा देने में विफल रहे। बीएसई का 30 शेयर वाला सूचकांक सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 134.27 अंक गिरकर 79,514.65 अंक पर आ गया। एनएसई निफ्टी 38.65 अंक फिसलकर 24,308.35 अंक पर रहा।

सेंसेक्स में सूचीबद्ध 30 कंपनियों में से एचडीएफसी बैंक, टाटा मोटर्स, एशियन पेंट्स, बजाज फाइनेंस, पावर ग्रिड और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर सबसे अधिक नुकसान में रहे। भारती एयरटेल, सन फार्मा, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और एक्सिस बैंक के शेयर लाभ में रहे।

अदाणी समूह की 10 सूचीबद्ध कंपनियों में से नौ के शेयर में सोमवार को दिन के कारोबार में भारी गिरावट आई थी, जिसने शुरुआती कारोबार में आज वापसी की।

एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी तथा चीन का शंघाई कम्पोजिट नुकसान में रहे, जबकि जापान का निक्की-225 और हांगकांग का हैंगसेंग फायेद में रहा। अमेरिकी बाजार सोमवार को मिले-जुले रुख के साथ बंद हुए थे।

वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड वायदा 0.90 प्रतिशत की गिरावट के साथ 81.56 अमेरिकी डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा था। शेयर बाजार के आंकड़ों के मुताबिक, विदेशी संस्थागत निवेशक (एफआईआई) पूंजी बाजार में सोमवार को बिकवाल रहे और शुद्ध रूप से 4,680.51 करोड़ रुपये की कीमत के शेयर बेचे।(pti)

(For more news apart from Share Market News: Decline in early trade in domestic markets, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)