Indian Rupee in Indonesia News: अब इंडोनेशिया में भी चलेगा भारत का रुपया, RBI ने की बड़ी डील!

अन्य, बिजनेस

दरहसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडोनेशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए है।

Now Indian rupee will work in Indonesia also News In Hindi RBI's big deal with Indonesia

Now Indian rupee will work in Indonesia also News In Hindi: भारत और भारत का रुपया लागातार विकास की राह पर आगे बढ़ रहा है. दुनिया में कई ऐसै देश हैं जहां बारत का रुपया चलता है. वहीं अब भारत से इंडोनेशिया जाने वाले पर्यटकों  और व्यापार करनेवाले व्यापारियों के लिए भुगतान करना आसान हो जाएगा। क्योंकि अब नोट बदलने का झंझट नहीं रहेगा। भारतीय पर्यटक वहां भारतीय रुपये से भी भुगतान कर सकेंगे, व्यापार कर सकेंगे. 

दरहसल, भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) ने सेंट्रल बैंक ऑफ इंडोनेशिया के साथ एक समझौता ज्ञापन एमओयू पर हस्ताक्षर किए है। इस समझौते के तहत दोनों देशों के बीच आपसी लेन-देन में भारतीय रुपये और इंडोनेशियाई रुपये के इस्तेमाल को बढ़ावा देने के लिए एक रूपरेखा तैयार की जाएगी. दोनों देश अब द्विपक्षीय व्यापार में स्थानीय मुद्रा के इस्तेमाल को बढ़ावा देंगे. इसमें भारतीय रुपया और इंडोनेशिया का रुपैया दोनों मुद्रा शामिल हैं.

गौरतलब है कि एक भारतीय रुपये की कीमत 188.11 इंडोनेशियाई रुपये है, यानी अगर आपके पास 100 रुपये की भारतीय मुद्रा है तो यह लगभग 18,811 इंडोनेशियाई रुपये के बराबर है। 

Viral Video: युवक ने आईपैड पर बजाया सितार, टैलेंट देख आनंद फैन हुए आनंद महिंद्रा, आप भी सुने

बता दें कि दुनिया में और भी कई देश हैं, जहां भारतीय रुपया चलता है। जिम्बाब्वे की अपनी मुद्रा नहीं है। 2014 से इस देश में भारतीय मुद्रा रुपये का इस्तेमाल कानूनी निविदा के रूप में किया जा रहा है। भारत का एक रुपया 5.85 जिम्बाब्वे डॉलर के बराबर है।

एक भारतीय रुपये से 1.60 नेपाली रुपये खरीदे जा सकते हैं। नेपाल में भारतीय नोटों का इस्तेमाल किस हद तक होता है, इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि जब 2016 में भारत ने नोटबंदी लागू की थी, तब वहां करीब 9.48 अरब रुपये के भारतीय नोट चल रहे थे. भारतीय व्यापारियों को एक भारतीय रुपये के बदले अधिक नेपाली मुद्रा मिलती है, इसलिए भारतीय व्यापारी नेपाल के साथ व्यापार करने के इच्छुक हैं। इसके अलावा भूटान, बांग्लादेश, मालदीव में भी भारतीय रुपया चलता है।

Punjab News: पंजाब को जल्द ही मिलेंगे 28 नए साइबर क्राइम पुलिस स्टेशन

गौरतलब है कि भारतीय मुद्रा 'रुपया' तेजी से अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बनती जा रही है। डॉलर, पाउंड और यूरो के बाद भारतीय रुपया वैश्विक स्तर पर हवाई अड्डों पर मुद्रा विनिमय काउंटरों पर स्वीकार की जाने वाली चौथी अंतरराष्ट्रीय मुद्रा बन गई है।

इस समय दुनिया में कुल 18 देश ऐसे हैं जो भारतीय मुद्रा में कारोबार कर रहे हैं। भारत ने इन देशों में वोस्ट्रो खाते खोले हैं. दूसरे देशों के साथ रुपये में व्यापार करने के लिए ऐसा खाता अनिवार्य है। इन देशों में बोत्सवाना, फिजी, जर्मनी, गुयाना, केन्या, इजराइल, मलेशिया, मॉरीशस, म्यांमार, न्यूजीलैंड, ओमान, रूस, सेशेल्स, सिंगापुर, श्रीलंका, तंजानिया, युगांडा और अमेरिका शामिल हैं।

(For more news apart from Now Indian rupee will work in Indonesia also News In Hindi RBI's big deal with Indonesia, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)