Air India के साथ भागीदारी की तलाश में टर्किश एयरलाइंस

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

इस भागीदारी से दोनों देशों के साथ-साथ पर्यटन को भी समर्थन मिलेगा।

Turkish Airlines looking for partnership with Air India

New Delhi: तुर्किये की विमानन कंपनी टर्किश एयरलाइंस भारतीय बाजार में अपनी उपस्थिति बढ़ाने के लिए एयर इंडिया (एआई) के साथ सहयोग की संभावनाएं तलाश रही है। एक शीर्ष अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। वर्तमान में टर्किश एयरलाइंस, इंडिगो के साथ कोडशेयर समझौता के साथ-साथ निकटता से सहयोग कर रही है। टर्किश एयरलाइंस के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एवं निदेशक मंडल के सदस्य बिलाल एक्सी ने भारतीय एयरलाइन कंपनियों के साथ और अधिक सहयोग की वकालत की।

उन्होंने कहा कि वह एआई के साथ भागीदारी कर सकते हैं। इस भागीदारी से दोनों देशों के साथ-साथ पर्यटन को भी समर्थन मिलेगा। एक्सी ने कहा, ‘‘हमें विस्तार के लिए पर्याप्त भारतीय बाजार नहीं मिल रहा है। हम अपनी उपस्थिति बढ़ाने की कोशिश में हैं। यह टर्की एयरलाइंस के लिए भारत में परिचालन का विस्तार करने का सही समय है।