सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150 अंक टूटा, निफ्टी भी कमजोर

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 25.95 अंक के नुकसान से 18,830.90 अंक पर कारोबार कर रहा था।

Sensex breaks 150 points in early trade, Nifty also weak

मुंबई ; अमेरिकी बाजारों के नकारात्मक रुख तथा मुनाफावसूली का सिलसिला चलने से बृहस्पतिवार को स्थानीय शेयर बाजार नुकसान में कारोबार कर रहे थे। बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में 150.18 अंक टूटकर 63,372.97 अंक पर आ गया। हालांकि, सेंसेक्स शुरुआती कारोबार में सकारात्मक रुख के साथ खुला था। शुरुआती कारोबार में एक समय सेंसेक्स दिन में कारोबार के अपने सबसे ऊंचे स्तर 63,601.71 अंक पर पहुंच गया था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी शुरुआती कारोबार में 25.95 अंक के नुकसान से 18,830.90 अंक पर कारोबार कर रहा था। सेंसेक्स की कंपनियों में इन्फोसिस, पावर ग्रिड, विप्रो, कोटक महिंद्रा बैंक, टेक महिंद्रा, बजाज फाइनेंस, हिंदुस्तान यूनिलीवर और नेस्ले के शेयर नुकसान में थे।

वहीं दूसरी ओर टाटा स्टील, महिंद्रा एंड महिंद्रा, आईसीआईसीआई बैंक, एचडीएफसी बैंक, एचडीएफसी, मारुति, आईटीसी और रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर लाभ में थे।

अन्य एशियाई बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी लाभ में था, जबकि जापान का निक्की नुकसान में कारोबार कर रहा था। बुधवार को अमेरिकी बाजार नकारात्मक रुख के साथ बंद हुए थे।