Onion Price Rise News : टमाटर के बाद अब प्याज बिगड़ेगा आम लोगों का बजट, एक हफ्ते में 50% तक हुआ महंगा

Rozanaspokesman

अन्य, बिजनेस

अब प्याज भी लोगों के आंखों से आंसू निकालने की तैयारी कर रहा है.

photo

Onion Price Rise News In Hindi: देश में त्योहारी सीजन ने दश्तक दे दी है. ऐसें में आम लोगों के जेब पर असर पड़ेगा। दूसरी तरफ मंहेगाई ने भी आम लोगों बजट पर हमला करने की तैयारी कर ली है. हालही में देश में टमाटर के बढ़ते दामों ने लोगों के जेब पर गहरा अयर डाला था वहीं अब प्याज भी लोगों के आंखों से आंसू निकालने की तैयारी कर रहा है. महंगाई की मार प्याज के दामों पर देखने को मिल सकता है. 

एक हफ्ते में प्याज 50 फीसदी  महंगा हुआ प्याज

बता दें कि  देश में एक हफ्ते में प्याज 50 फीसदी तक महंगा हो चुका है. राजधानी दिल्ली में प्याज 50 से 60 रुपये प्रति किलो विक रहा है जो पिछले हफ्ते  30 से 40 रुपये प्रति मिल रहा था. 

जब जुलाई में टमाटर की कीमत 200 से पार हुई तो जुलाई की खुदरा महंगाई दर 7.7 फीसदी के स्तर तक पहुंची थी. वहीं अब प्याज की बढ़ती कीमतें त्योहारी महीना अक्टूबर-नवंबर में महंगाई को हवा दे सकती है. बता दें कि प्याज की खुदरा कीमतें 60 रुपये प्रति किलो तक पहुंच चुकी है जो की आनेवाले दिनों में और भी बढ़ सकती है. 

सरकार की कोशिशें भी नाकाम

आपको बता दें कि सरकार ने महंगाई पर नकेल कसने के लिए अपने बफर स्टॉक से एनसीसीएफ और नेफेड के जरिए प्याज बेचने का भी ऐलान किया था. सरकार प्राइस स्टैबलाइजेशन फंड के जरिए प्याज का बफर स्टॉक भी खड़ा किया है. सरकार की तरफ से  प्याज के एक्सपोर्ट पर भी 40 फीसदी का एक्सपोर्ट ड्यूटी लगाया गया, इसके बाबजूद भी रिटेल मार्केट में प्याज की कीमतों में बढ़ोतरी जारी है. 

नए फसल के आने से मिल सकती है राहत

फिलहाल प्याज के दामों में जो बढ़ोतरी देखने को मिल रही है उससे आम आदमी का बजट बिगड़ सकता है. वहीं जब दिसंबर महीने में में नए फसल आएंगे तो शायद स्थिति सूधर सकती है. नए फसल आने से पहले महंगे प्याज से राहत मिलने की संभावना है.  फिलहाल कुछ दिनों तक प्याज की कीमतों में उछाल देखने को मिलती रहेगी। 

(For more news apart from Onion Price Rise News In Hindi stay tuned to Rozana Spokesman)