What is Cervical Cancer? क्या है सर्वाइकल कैंसर?, जानिए इसके है लक्षण और इलाज

अन्य, सेहत

Cervical Cancer एक गंभीर बीमारी है, सर्वाइकल कैंसर एक गर्भाशय ग्रीवा की कोशिका और सतह पर होने वाली बीमारी है।

what is Cervical Cancer its Symptoms And Treatment in hindi

What Is Cervical Cancer Its Symptoms And Treatment in Hindi? BOLLYWOOD अदाकारा पूनम पांडे के निधन के बाद जहां उनके चाहने वालों के लिए दुख का माहौल बना हुआ है। वहीं काफी समय से सर्वाइकल कैंसर से लड़ रही पूनम अब हमारे बीच में नहीं रही हैं। बता दें कि सर्वाइकल कैंसर एक गंभीर बीमारी है। जिसको कई बार पहचान पाना बेहद मुश्किल होता हैं। जानकारी के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर के कई बार प्रारंभिक अवस्था में कोई लक्षण नहीं भी हो सकते है। तो चलिए जानते है की आखिरकार सर्वाइकल कैंसर है क्या  और इसके शुरुआती लक्षण क्या हो सकते है। 
 
क्या है सर्वाइकल कैंसर?

Cervical Cancer एक गंभीर बीमारी है, सर्वाइकल कैंसर एक गर्भाशय ग्रीवा की कोशिका और सतह पर होने वाली बीमारी है। जिसके कारण गर्भाशय ग्रीवा का कैंसर या सर्वाइकल कैंसर होता हैं। बता दें कि इस बीमारी में गर्भाशय में होने वाली ग्रीवा कोशिकाएं बदलने लग जाती है, जिसको कई बार प्री-कैंसर भी कहा जाता हैं। इस दौरान कोशिकाओं को ढूंढना और उसके इलाज करवाना बेहद जरूरी है, नहीं तो ये गर्भाशय ग्रीवा की कोशिकाओं में फैल जाता हैं। जिस कारण मरीज को कई तरह की परेशानियां हो सकती हैं। जिसमें योनि से रक्तस्राव, संभोग के दौरान पेल्विक दर्द आदि कई तरह के कारण शामिल हैं। 
 
 सर्वाइकल कैंसर के लक्षण

सर्वाइकल कैंसर को पहचान पाना इतना भी आसान नहीं है। बता दें कि इस बीमारी के कई तरह के लक्षण हो सकते है। जिसके कई कारण है वहीं जानकारी के मुताबिक सर्वाइकल कैंसर में मासिक धर्म के बीच या संभोग के बाद और रजोनिवृत्ति के बाद योनि से अत्यधिक रक्तस्राव इसके शुरुआती लक्षणों में आता हैं। जिसमें संभोग के दौरान पेल्विक दर्द या अत्यधिक दर्द शामिल हैं। 
 
क्या है सर्वाइकल कैंसर का इलाज  

 बता दें कि इस गंभीर बीमारी का इलाज बेहद जरूरी है, क्योंकि इस बीमारी में समय पर इलाज न मिलने के कारण मरीज की परेशानी बढ़ सकती हैं। वहीं सर्वाइकल कैंसर का इलाज उसकी प्राथमिक चरण पर निर्भर करती है, जिसकी पहचान होने के बाद ही मरीज को इलाज दिया जा सकता हैं। इस दौरान सर्वाइकल कैंसर से पीड़ित मरीजों को कीमोथेरेपी के साथ-साथ सर्जरी और रेडिएशन थेरेपी दी जाती है। ताकि उसका उपचार हो सके। 
 
गौरतलब है कि सर्वाइकल कैंसर महिलाओं में होने वाली एक स्वास्थ्य संबंधी बीमारी है। जो की उनके योनि में संक्रमण और गर्भाशय ग्रीवा में संक्रमण के फैलने से होती हैं।

(For more news apart from What Is Cervical Cancer Its Symptoms And Treatment in hindi? stay tuned to Rozana Spokesman)