भारत में कोरोना वायरस के XBB 1.5 वेरिएंट के मामले बढे, कुल संख्या...

Rozanaspokesman

अन्य, सेहत

आंकड़ों के मुताबिक सात मामलों में से तीन गुजरात में और एक-एक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में पाए गए। कोरोना वायरस का XBB 1.5 स्वरूप...

Cases of XBB 1.5 variant of corona virus increased in India, total number...

New Delhi : भारत में कोरोना वायरस के एक्सबीबी.1.5 स्वरूप के मामलों की संख्या बढ़कर सात हो गयी है। भारतीय सार्स-सीओवी-2 जीनोमिक्स कंसोर्टियम (इन्साकॉग) के आंकड़ों में बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी गयी।

अमेरिका में कोरोना वायरस संक्रमण के नए मामलों में वृद्धि के लिए इसी स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है।

आंकड़ों के मुताबिक सात मामलों में से तीन गुजरात में और एक-एक कर्नाटक, तेलंगाना, छत्तीसगढ़ तथा राजस्थान में पाए गए। कोरोना वायरस का एक्सबीबी.1.5 स्वरूप ओमीक्रोन एक्सबीबी स्वरूप का ही एक उपस्वरूप है, जो ओमीक्रोन बीए.2.10.1 और बीए.2.75 उपस्वरूप का पुनः संयोजक है।

अमेरिका में कोरोना वायरस से संक्रमित 44 प्रतिशत मरीजों में एक्सबीबी और एक्सबीबी.1.5 स्वरूप ही पाया गया है।

इन्साकॉग के अनुसार ओमीक्रोन के बीएफ.7 उपस्वरूप के भी सात मामलों की पुष्टि हुई है, जिनमें से पश्चिम बंगाल में चार, गुजरात में दो और ओडिशा में एक मामला सामने आया है।. चीन में कोविड-19 महामारी की मौजूदा भयावह लहर के लिए कोरोना वायरस के इसी स्वरूप को जिम्मेदार माना जा रहा है।