Breast Cancer : ब्रिटेन में स्तन कैंसर की रोकथाम के लिए एक और दवा के उपयोग को मिली मंजूरी

Rozanaspokesman

अन्य, सेहत

स्तन कैंसर के मध्यम से उच्च जोखिम का सामना कर रहीं करीब 2,89,000 महिलाएं इस दवा के लिए पात्र होंगी,

Another drug approved for use in Britain to prevent breast cancer

Breast Cancer : ब्रिटेन की राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा (एनएचएस) ने मंगलवार को कहा कि स्तन कैंसर के बढ़ते खतरे का सामना कर रहीं हजारों महिलाओं को इसका जोखिम-कम करने वाली दवा से लाभ होगा क्योंकि बीमारी को रोकने में मदद के उद्देश्य से इसे उपयोग के लिए लाइसेंस दे दिया गया है। स्तन कैंसर के उपचार के लिए वर्षों से उपयोग की जा रही एनास्ट्रोजोल को आज ब्रिटेन की औषधि एवं स्वास्थ्य देखभाल उत्पाद नियामक एजेंसी (एमएचआरए) ने एहतियाती विकल्प के रूप में लाइसेंस प्रदान कर दिया है। यह उम्मीद की जा रही है कि इससे इंग्लेंड में कैंसर के हजारों मामलों को रोकने में मदद मिलेगी।

यह दवा पेटेंट से बाहर है। इसने परीक्षणों में प्रदर्शित किया है कि महिलाओं में रोग का बढ़ा हुआ खतरा करीब 50 प्रतिशत तक घट गया। ब्रिटेन के स्वास्थ्य मंत्री विल क्विंस ने कहा, ‘‘स्तन कैंसर ब्रिटेन में, महिलाओं में आमतौर पर पाया जाने वाला कैंसर है। इसलिए, मैं खुश हूं कि इस रोग की रोकथाम में मदद के लिए एक और प्रभावकारी दवा को मंजूरी मिल गई है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम देख चुके हैं कि महिलाओं में बीमारी का पता चलने पर एनास्ट्रोजोल का उपचार में सकारात्मक प्रभाव हो सकता है और अब हम इसका उपयोग कुछ महिलाओं में स्तन कैंसर को विकसित होने से रोकने के लिए कर सकते हैं। एनएचएस इंग्लैंड के ‘इनोवेटिव मेडीसिंस रीपरपोजिंग प्रोगाम’ का एक बेहतरीन उदाहरण है, जो रोगियों को मौजूदा उपचारों से लाभान्वित करने के नये तरीके ईजाद करने का समर्थन करता है।’’

स्तन कैंसर के मध्यम से उच्च जोखिम का सामना कर रहीं करीब 2,89,000 महिलाएं इस दवा के लिए पात्र होंगी, और सभी मरीज इसका उपयोग करने का विकल्प यदि नहीं चुनती हैं तो भी यह अनुमान है कि 25 प्रतिशत ऐसा करेंगी। इससे इंग्लैंड में स्तन कैंसर के करीब 2,000 मामलों को रोका जा सकेगा। (PTI)