Health News: बारिश के मौसम में इस फल की पत्तियां आपको करेंगी स्वस्थ

अन्य, सेहत

पपीते की पत्तियां पाचन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं।

leaves of this fruit will keep you healthy during rainy season news in hindi

Health News In Hindi: बारिश के मौसम में फल हमारी सेहत के लिए बहुत अच्छे होते हैं लेकिन क्या आप जानते हैं कि आयुर्वेद में कई फलों की पत्तियां भी सेहत के लिए वरदान मानी जाती है। इन्हीं में से एक है पपीते की पत्तियां। आयुर्वेद के अनुसार पपीते के साथ-साथ पपीते की पत्तियां भी हमारी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होती हैं। इनके सेवन से बारिश के मौसम में होने वाली गंभीर बीमारी डेंगू और मलेरिया का खतरा कम हो जाता है। आइए जानते हैं पपीते के पत्तों के अनेक फायदे

बता दें कि पपीता हमारी सेहत के लिए कई तरह से फायदेमंद है, आप पपीते की पत्तियों को निकालकर, पाउडर बनाकर या फिर पत्तियों को चबाकर भी इसका सेवन कर सकते हैं। इससे क्या क्या फायदा होता है।

त्वचा और बालों के लिए लाभ

आयुर्वेद के अनुसार पपीते की पत्तियों का सेवन ब्लड शुगर के लिए बहुत फायदेमंद होता है। ये हमारे ब्लड शुगर लेवल को नियंत्रण में रखते हैं। इसके अलावा ये बालों और त्वचा के लिए भी अच्छे माने जाते हैं। पपीते के पत्तों का पेस्ट बालों पर लगाने से बाल लंबे और घने होते हैं। इसके इस्तेमाल से त्वचा के दाग-धब्बे, मुंहासे और रैशेज आदि ठीक हो जाते हैं।

पाचन के लिए फायदेमंद

पपीते की पत्तियां पाचन के लिए काफी फायदेमंद मानी जाती हैं। जिन लोगों को गैस, उल्टी, अपच और डकार की समस्या है उन्हें पपीते के पत्ते का अर्क पीना चाहिए। यह आपको इन सभी समस्याओं से छुटकारा दिलाएगा।

डेंगू और मलेरिया से बचाएं

बारिश का मौसम शुरू होते ही हमारे आसपास मच्छर पनपने लगते हैं। ये मच्छर डेंगू, मलेरिया और चिकनगुनिया जैसी गंभीर बीमारियों का कारण बनते हैं। डेंगू के कारण प्लेटलेट्स कम हो जाते हैं और तेज़ बुखार हो जाता है। इसके अलावा सिरदर्द, पेट खराब होना और शरीर पर चकत्ते पड़ना आदि हो जाते हैं। ऐसे में पपीते की पत्तियों का रस पीना सेहत के लिए फायदेमंद होता है।

गौर हो कि लेख में दी गई जानकारी मीडिया आधारित है, ऐसे में इसका इस्तेमाल आप अपने विशेषज्ञ की सलाह पर करें।

(For More News Apart from leaves of this fruit will keep you healthy during rainy season News In Hindi, Stay Tuned To Rozana Spokesman hindi)