गले की खराश और खांसी जैसी बीमारियों से राहत दिलाने में मददगार है मिश्री

Rozanaspokesman

अन्य, सेहत

यह शरीर को ठंडा रखता है। मिश्री का सेवन करने से गले की खराश और खांसी जैसी बीमारियों से राहत मिलती है।

Sugar candy is very helpful in providing relief from diseases like sore throat and cough.

Sugar candy: गुणों से भरपूर मिश्री का इस्तेमाल हर घर में किया जाता है। मिश्री मीठे होने के साथ-साथ ऐसे गुण भी होते हैं जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होते हैं। मिश्री का सबसे बड़ा फायदा यह है कि इससे याददाश्त बढ़ती है। यह शरीर को ठंडा रखता है। मिश्री का सेवन करने से गले की खराश और खांसी जैसी बीमारियों से राहत मिलती है। इसके अलावा गले में खराश होने पर तेज दर्द से भी राहत मिलती है। गर्मियों में मिश्री खाने से सर्दी-जुकाम से बचाव होता है।

इन समस्याओं से भी दिलाता है राहत

मुंह के छाले : मिश्री को इलायची के साथ मिलाकर पेस्ट बना लें। इस पेस्ट को मुंह के छालों पर लगाएं। इससे छाले ठीक हो जाते हैं।

लू'से बचाता है: मिश्री में मीठा होने के साथ साथ ठंडा भी होता है। इसलिए अधिक गर्मी में इसे शरबत में घोलकर पीने से लू से बचा जा सकता है। इससे शरीर को तात्कालिकता का एहसास होता है और कुछ देर के लिए गर्मी से राहत मिलती है क्योंकि यह ग्लूकोज के रूप में शरीर को ऊर्जा प्रदान करता है।

खून की कमी: गर्म दूध में केसर और मिश्री मिलाकर पीने से शरीर को ऊर्जा मिलती है जिससे शरीर में हीमोग्लोबिन की मात्रा बढ़ती है।

गले में खराश और खांसी: खांसी या गले में खराश होने पर मिश्री फायदेमंद होती है। यह गले में होने वाले तेज दर्द से भी राहत दिलाता है जो गला खराब होने पर होता है। खांसी होने पर रोगी को मिश्री का एक टुकड़ा चूसने को दें, जिससे कुछ ही समय में खांसी ठीक हो जाएगी।

आंखों और सिर की कमजोरी: अगर आंखें कमजोर हैं या सिरदर्द की शिकायत रहती है तो मिश्री, सौंफ और बादाम को बराबर मात्रा में लेकर पीस लें। फिर इस चूरण को सुबह और शाम गर्म दूध के साथ लें।