जानें कौन किसको कर सकता रक्तदान, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने शेयर किया चार्ट

अन्य, सेहत

इस संबंध में मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर किया है.

Govt shares blood group chart showing who can donate blood to whom news in hindi

Blood group chart: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने विभिन्न प्रकार के रक्त और उनकी अनुकूलता को दर्शाने वाला एक चार्ट साझा किया है। इसमें बताया गया है कि कौन से ब्लड ग्रुप के लोग किस ब्लड ग्रुप के लोगों को रक्तदान कर सकते हैं। इस संबंध में मंत्रालय ने एक वीडियो शेयर किया है.

कौन किसे दे सकता है अपना खून

-O+ ब्लड ग्रुप वाले लोग A+, B+, AB+ और O+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकते हैं।
-A+ ब्लड ग्रुप वाले लोग A+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को  ब्लड दे सकते हैं।
-B+ ब्लड ग्रुप वाले लोग B+ और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना रक्त दान कर सकते हैं।
-O- ब्लड ग्रुप वाले लोग यूनिवर्सल डोनर होते हैं। वे किसी भी ब्लड ग्रुप के व्यक्ति को अपना खून दे सकते हैं।
-AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोग अपना रक्त केवल AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को ही दान कर सकते हैं।
-A- ब्लड ग्रुप वाले लोग अपना रक्त A+, AB+, A- और AB- ब्लड ग्रुप वाले लोगों को दे सकते हैं।
-B- ब्लड ग्रुप वाले लोग B-, B+, AB- और AB+ब्लड ग्रुप वाले लोगों को अपना खून दान कर सकते हैं।
-AB- ब्लड ग्रुप वाले लोग AB- और AB+ ब्लड ग्रुप वाले लोगों को रक्तदान कर सकते हैं।

रक्त एकमात्र ऐसा तरल पदार्थ है जो केवल मानव शरीर के अंदर ही बनता है, किसी फैक्ट्री या कारखाने में नहीं। मानव जीवन को बचाने के लिए केवल मानव रक्त की आवश्यकता होती है जो केवल मानव शरीर के भीतर से ही प्राप्त किया जा सकता है। रक्तदान करके किसी व्यक्ति की जान बचाना पूरे परिवार की जान बचाने के बराबर है।

कौन दान कर सकता है खून

प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति (पुरुष या महिला) हर तीन महीने में रक्तदान कर सकता है। रक्तदान करते समय खाया हुआ होना चाहिए, उम्र 19 वर्ष से 65 वर्ष के बीच, शरीर का वजन 45 किलोग्राम से अधिक, कोई रोग न हो, हीमोग्लोबिन का स्तर 12.5 या अधिक होना चाहिए।

रक्तदान करने की प्रक्रिया में सिर्फ 3 से 5 मिनट का समय लगता है लेकिन हां, इससे पहले रजिस्ट्रेशन फॉर्म भरना होता है जिसमें कुछ जरूरी सवालों के ईमानदारी से जवाब देने होते हैं जिसके बाद डॉक्टर रक्तदाता के स्वास्थ्य की जांच करके रक्तदान करने की अनुमति देते हैं।

(For more news apart from Govt shares blood group chart showing who can donate blood to whom news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)