स्पेस में ऐसे जलती है आग? VIDEO देख रह जाएंगे हैरान

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

ऐसा स्पेस में जलाई गई मोमबत्ती के साथ नहीं देखा गया.

photo

Viral Vedio: ज्यादात्तर लोग यह जानना तो चाहता है कि स्पेस में आग जलाई जाए तो क्या फिर क्या होगा?,  स्पेस में आग कैसे जलती है, तो अब आपकी ये बेताबी हम खत्म करने वाले हैं. दरअसल चीन (China) के Shenzhou 16 एस्ट्रोनॉट्स ने तियांगोंग स्पेस स्टेशन पर आग को लेकर एक एक्सपेरिमेंट (Fire Experiment In Space) किया है. इस एक्सपेरिमेंट में उन्होंने यह दिखाने की कोशिश की कि स्पेस में आग कैसे जलती है. 

गुई हाइचाओ और झू यांगझू नाम के दो अंतरिक्ष यात्रियों ने 21 सितंबर को स्पेस स्टेशन (Tiangong Space Station) से इस एक्सपेरिमेंट का लाइव टेलिकास्ट किया था. वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि एक तरफ स्पेस में मोमबत्ती को जलाया गया और दूसरी तरफ पृथ्वी पर मोमबत्ती जलाई गई. पृथ्वी पर जो मोमबत्ती जलाई गई, उसकी आग से लपटें निकल रही थीं. जबकि ऐसा स्पेस में जलाई गई मोमबत्ती के साथ नहीं देखा गया.

पृथ्वी की जलती मोमबत्ती की गर्म हवा ऊपर को उठती है. जबकि ठंडी हवा नीचे की ओर जाती है. जबकि ठंडी हवा नीचे की ओर जाती है. लो अर्थ ऑर्बिट के माइक्रोग्रैविटी एनवायरनमेंट में जलने की धारा कमजोर है. इसका साफ मतलब यह है कि आग की जो लपटें हैं, वो सभी दिशाओं में फैल रही हैं.  उन्होंने इसके माध्यम से यह बताने की कोशिश की कि पृथ्वी की तुलना में अंतरिक्ष में कई भौतिक प्रक्रियाएं अलग-अलग तरह से कार्य करती हैं.