सड़क के बिच खड्डे को देख बच्चो ने जो किया,वो हैरान कर देगा आपको

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

ट्विटर पर एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरण द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है.

What the children did by seeing the pit in the middle of the road will surprise you.

ट्विटर पर एक भारतीय प्रशासनिक सेवा अधिकारी अवनीश शरण द्वारा पोस्ट किया गया ये वीडियो सोशल मीडिया पर दिल जीत रहा है.

वीडियो में, दो बच्चों को एक व्यस्त सड़क पर चलते हुए देखा जा सकता है तभी उन्हें एक खुला मैनहोल दिखाई देता है. लेकिन, ये बच्चे उसके पास से गुजरने की बजाय चट्टानों के बड़े-बड़े टुकड़े लाकर मैनहोल के चारों ओर बिछा देते हैं, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो पाए.

वीडियो के साथ कैप्शन में लिखा है, "आप कभी भी फर्क करने के लिए बहुत छोटे नहीं होते.

वीडियो को ट्विटर पर 63 हजार से अधिक बार देखा जा चुका है. इंटरनेट ने बच्चों के प्रयास की सराहना की. एक यूजर ने लिखा, "महान मानवता, भगवान आप बच्चों को आशीर्वाद दें." एक अन्य यूजर ने कमेंट किया, "युवाओं के लिए सही दिशा निर्देशन." तीसरे यूजर ने लिखा, "वे हमें सिखाते हैं, काम की सराहना करते हैं." चौथे ने लिखा, "प्रेरणादायक." 

अवनीश शरण अक्सर अपने सोशल मीडिया हैंडल पर प्रेरक और सूचनात्मक पोस्ट शेयर करते हैं. हाल ही में उन्होंने पानी बचाने के बढ़ते महत्व पर ट्विटर पर एक फोटो शेयर की.

फोटो में एक शख्स हाथ में तख्ती लिए खड़ा नजर आ रहा है, जिस पर लिखा है, 'जब पूरे की जरूरत न हो, तो आधा गिलास पानी मांग लें.' इस शक्तिशाली संदेश ने कई यूजर्स का ध्यान खींचा और उन्होंने इतनी सरलता के साथ एक मजबूत संदेश देने की सराहना की. वायरल हो रहे पोस्ट के कैप्शन में कहा गया है, "होटल के रेस्तरां में आधा गिलास पानी लें. जरूरत पड़ने पर ही और मांगें."