'हमें अमीर पति चाहिए...', जब फ्लाइट में पोस्टर लेकर खड़ी हुई महिला तो यात्री भी रह गए हैरान!

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

फ्लाइट में बैठे लोगों ने कैरोलिना के इस अप्रोच की तारीफ की.

woman with social media profile qr code makes mid flight plea rich husband on plane viral video

Trending News: कुछ लोग बिना सोचे-समझे कुछ भी कर देते हैं और बिल्कुल भी नहीं हिचकिचाते। न ही उन्हें इसकी परवाह होती है कि कोई उनके बारे में क्या सोच रहा है. हाल ही में मियामी से न्यूयॉर्क की फ्लाइट में सफर के दौरान एक महिला ने कुछ ऐसा ही किया.

फ्लाइट में कैरोलिना गीट्स (Karolina Geits ) नाम की महिला ने क्रू से इजाजत ली और सभी सीटों के सामने एक पोस्टर लेकर खड़ी हो गई. जिस पर लिखा था- अमीर पति की तलाश और नीचे एक क्यूआर कोड है। फिर उसने बोलना शुरू किया- हेलो दोस्तों, मैं करोलिना गीट्स हूं. मैं एक अमीर पति की तलाश में हूं. मेरी सीट संख्या 2ए है. यदि आप अमीर हैं तो कृपया मेरे पास आएं।

महिला ने बताया कि उसके पास वाली सीट खाली थी तो उसने सोचा कि देखूं तो सही, वाकई लव इज इन द एयर जैसी कोई चीज होती है. उनके पोस्टर पर लगे क्यूआर कोड का इस्तेमाल उनके सोशल मीडिया प्रोफाइल तक पहुंचने के लिए किया जा सकता है। नीचे लिखा है- अगर आप अमीर हैं तो मुझे मैसेज करें।

कैरोलिना ने जो किया उस पर लोगों की प्रतिक्रिया अद्भुत थी. कैरोलिना गेट्स ने जैम प्रेस को अपनी अजीब मैचमेकिंग योजना के बारे में बताया। "शुक्र है, क्रू ने मुझे ऐसा करने की अनुमति दी," उसने कहा, "मुझे डेटिंग ऐप्स कभी पसंद नहीं थे, लेकिन टिकटॉक पर मेरे 628,000 फॉलोअर्स हैं।"

फ्लाइट में बैठे लोगों ने कैरोलिना के इस अप्रोच की तारीफ की. इसी बीच पायलट भी कॉकपिट से निकलकर उनके पास आ गया. सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद बिना किसी हिचकिचाहट के उनके इस सीधे प्रयास की खूब तारीफ हो रही है. कई लोग कह रहे हैं कि वह एक 'प्राउड गोल्ड डिगर' है. कम से कम वह हर बात खुलकर कह रही हैं.

करोलिना ने जैम प्रेस को बताया- हालांकि मुझे अभी तक कोई पति नहीं मिला है, लेकिन यह सब करने से मेरा आत्मविश्वास और प्रेरणा जरूर बढ़ी है। स्वाभाविक रूप से, करोलिना का यह प्रयास एक प्रचार स्टंट प्रतीत होता है.