गंदे कपड़ों के कारण बुजुर्ग किसान को मेट्रो में सफर करने से रोका, टिकट होने के बावजूद नहीं दी एंट्री!

अन्य, मीडिया वायरल

किसान को गंदे कपड़ों का हवाला देकर मेट्रो कर्मी ने मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया।

Due to dirty clothes, an elderly farmer was stopped from traveling in the metro

Farmer in Bengaluru Metro news in hindi: सिर पर सामान की गठरी रख मेट्रो स्टेशन गए एक बुजुर्ग किसान को मेट्रो में न चढ़ने देने का मामला सोशल मीडिया पर जमकर सुर्खियां बटोर रहा हैं। जानकारी के मुताबिक इस व्यक्ति को गंदे कपड़ों का हवाला देकर मेट्रो कर्मी ने मेट्रो में नहीं चढ़ने दिया। हाथ में टिकट भी थी लेकिन उसके बाद भी उनको मेट्रो में चढ़ने से साफ मना कर दिया गया।

जानकारी के मुताबिक वीडियो बेंगलुरु के राजाजी नगर मेट्रो स्टेशन की है। जहां के स्टाफ ने एक बुजुर्ग किसान को इसलिए चढ़ने से रोक दिया क्योंकि उसके गंदे कपड़े थे। इसकी जो वीडियो सामने आई उसमें अधिकारी यह कहते दिखे कि वह बुजुर्ग मेट्रो में नहीं जा सकते। हालांकि अधिकारियों के इस रवैये को देख वहां मौजूद यात्री ने इसका विरोध किया और अधिकारियों की जमकर क्लास भी लगाई और सवाल पूछा कि क्या मेट्रो में सफर करने के लिए क्या कोई ड्रेस कोड है? कार्तिक नाम के व्यक्ति ने यह भी कहा कि वह उन्हें वो नियम दिखाएं जिसमें मेट्रो में जाने के लिए कोई ड्रेस कोड हो।

वीडियो वायरल हुई तो लोगों ने भी इसका जमकर विरोध किया। लोगों ने कहा कि क्या मेट्रो में जाने के लिए ड्रेस की जरूरत है। तो वहीं लोगों ने कार्तिक नाम के व्यक्ति की भी तारीफ की...

हालांकि कार्तिक के साथ-साथ जब अन्य यात्रियों ने इसका विरोध किया तो बुजुर्ग किसान को मेट्रो में सफर करने दिया गया... लेकिन तब तक यह वीडियो वायरल हो चुकी थी.... जिसके बाद लोगों ने अधिकारियों पर एक्शन की मांग की....

इसे देखते हुए बेंगलुरु मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने किसान को रोकने वाले सिक्योरिटी सुपरवाइजर को टर्मिनेट कर दिया है। साथ ही ट्वीट कर इस घटना पर खेद भी व्यक्त किया BMRCL ने लिखा- मेट्रो पब्लिक ट्रांसपोर्ट है। राजाजी नगर मेट्रो स्टेशन के सिक्योरिटी सुपरवाइजर को टर्मिनेट कर दिया गया है। यात्री को हुई असुविधा के लिए हमें खेद है।

(For more news apart from Due to dirty clothes, an elderly farmer was stopped from traveling in the metro, stay tuned to Rozana Spokesman)