Viral Video: महिला टीचर ने छात्रों को बताया गुड टच और बैड टच के बीच अंतर, वीडियो हुआ वायरल

Rozanaspokesman

अन्य, मीडिया वायरल

वीडियो में एक महिला टीचर बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर करना सिखा रही है। 

photo

Viral Video: आज के युग में जब बच्चों के खिलाफ हिंसा के मामले बढ़ रहे हैं और वे शोषण का शिकार हो रहे हैं, तो यह हर माता-पिता और परिवार के सदस्य की जिम्मेदारी है कि वे अपने बच्चों को किसी भी प्रकार के शोषण से बचने के कौशल सिखाएं और  ताकि बच्चे इसे समझकर उसका सामना कर सकें। इसी के चलते आजकल छोटे बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बीच अंतर सिखाया जा रहा है। इस बीच सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक महिला टीचर बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर करना सिखा रही है। 

तमिलनाडु के आईपीएस अधिकारी आर स्टालिन ने हाल ही में ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया जिसमें एक महिला शिक्षक बच्चों को गुड टच और बैड टच के बीच अंतर करना सिखा रही है। वीडियो पोस्ट करते हुए स्टालिन ने लिखा- ''हर बच्चे के लिए सीखना जरूरी है, गुड टच और बैड टच... यह एक महान संदेश है.'' बच्चे आसानी से यौन शोषण का शिकार हो जाते हैं क्योंकि उन्हें इस बात का एहसास नहीं होता कि उनके साथ जो हो रहा है वह गलत है। इस कारण से, बच्चों को सिखाया जाना चाहिए कि अजनबियों या रिश्तेदारों द्वारा छुआ जाना कितना अच्छा और बुरा है।

वायरल वीडियो में टीचर घुटनों के बल बैठी हुई है. उनके सामने एक छात्रा खड़ी है. जब शिक्षक पहली बार उसके सिर को छूती है, तो छात्रा अंगूठा उठाकर स्पर्श को सही ठहराती है। फिर जब टीचर उसके गालों और पीठ को सहलाती है तो छात्रा अंगूठा ऊपर कर देती है। ये सभी अच्छी स्पर्श  के उदाहरण हैं। लेकिन फिर जैसे ही टीचर उसकी छाती, टांगों, बांहों और प्राइवेट पार्ट्स पर हाथ रखती है तो छात्रा उसे झटक देती है। ये सभी बुरे स्पर्श के उदाहरण हैं.

इस वीडियो को 11 लाख से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं जबकि कई लोगों ने कमेंट कर अपनी प्रतिक्रिया दी है. एक ने कहा कि इसे हर स्कूल में पढ़ाया जाना चाहिए । एक ने कहा कि इस वीडियो को ज्यादा से ज्यादा फैलाना चाहिए. एक ने कहा कि यह बच्चों को अच्छे स्पर्श और बुरे स्पर्श के बारे में सिखाने का सबसे अच्छा तरीका है।