मैक्सिको की इस लड़की ने 11 साल की उम्र में किया MA , आइंस्टाइन से ज्यादा है आईक्यू

Rozanaspokesman

अन्य, पॉजीटिव स्टोरी

11 साल का सांचेज एस्ट्रोनॉट बनना चाहता है और नासा में काम करना चाहती है। 

This girl from Mexico did MA at the age of 11, IQ is more than Einstein

मेक्सिको सिटी: अल्बर्ट आइंस्टाइन को दुनिया का सबसे तेज दिमाग वाला इंसान माना जाता है. आइंस्टाइन का आईक्यू लेवल 160 था. लेकिन अगर मैं आपसे ये कहूं कि महज 11 साल की बच्ची में आइंस्टाइन से ज्यादा दिमाग है तो, जी हाँ , मेक्सिको सिटी की 11 वर्षीय लड़की अधारा पेरेज़ सांचेज़ में अल्बर्ट आइंस्टीन से अधिक आईक्यू लेवल है.  उनका आईक्यू लेवल 162 है.  बता दें किआधारा सांचेज ने महज 11 साल में  इंजीनियरिंग में पोस्ट ग्रेजुएशन की डिग्री हासिल कर ली है.

सांचेज़ ने सीएनसीआई यूनिवर्सिटी से सिस्टम इंजीनियरिंग और टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी ऑफ मैक्सिको से मैथ में इंडस्ट्रियल इंजीनियरिंग में डिग्री प्राप्त की है। 11 साल का सांचेज एस्ट्रोनॉट बनना चाहता है और नासा में काम करना चाहती है। 

गौरतलब है कि सांचेज ऑटिज्म से पीड़ित हैं। यह एक ऐसी स्थिति है, जो सोशल इंट्रैक्शन और कम्युनिकेशन में दिक्कत पैदा करता है.