साइकिल मैकेनिक की बेटी बनी पंजाब की पहली महिला 'ड्रोन इंस्ट्रक्टर'

Rozanaspokesman

अन्य, पॉजीटिव स्टोरी

उनके अमलोह पहुंचने पर मोहल्ला निवासियों द्वारा उनका सम्मान किया गया और लड्डू बांटे गए।

photo

अमलोह (पंजाब, फतेहगढ़ साहिब) : अमलोह के वार्ड नंबर 12 के बलजीत सिंह की बेटी मनप्रीत कौर ने पंजाब की पहली ड्रोन इंस्ट्रक्टर बनने का गौरव हासिल किया है। उनके पिता बलजीत सिंह साइकिल मिस्त्री का काम करते हैं, जिन्होंने कड़ी मेहनत करके अपनी बेटी की पढ़ाई में कमी नहीं आने दी, वहीं उनकी प्रतिभाशाली बेटी ने कुछ कर दिखाने की चाह में जुनून से यह मुकाम हासिल किया। उनके अमलोह पहुंचने पर मोहल्ला निवासियों द्वारा उनका सम्मान किया गया और लड्डू बांटे गए।

मनप्रीत ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि वह नागरिक उड्डयन महानिदेशालय('Directorate General of Civil Aviation') से परीक्षा पास करके महिला ड्रोन इंस्ट्रक्टर बनीं और अब वह पुणे की एक कंपनी में ड्रोन इंस्ट्रक्टर के रूप में काम कर रही हैं, जिसके साथ वह छात्रों को ड्रोन पायलट बनने के लिए प्रशिक्षित करती हैं। उन्होंने अपने माता-पिता को उनके सहयोग के लिए धन्यवाद देते हुए कहा कि उनकी बदौलत ही वह इस मुकाम तक पहुंची हैं और आगे भी अपना काम इसी मेहनत और ईमानदारी से जारी रखेंगी. उन्होंने अन्य अभिभावकों से भी अपील की कि वे अपने बेटी-बेटे में अंतर न करें और अपनी बेटियों को आगे बढ़ने में सहयोग करें।