World Happiness Report 2024: भारत के लोगों से ज्यादा खुशहाल जिंदगी जी रहे पाकिस्तानी, र‍िपोर्ट में हुआ खुलासा

Rozanaspokesman

अन्य, सोशल

यह रिपोर्ट हर साल 20 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर प्रकाशित की जाती है।

World Happiness Report 2024 news in hindi Pakistanis are living a happier life than the people of India

World Happiness Report 2024 News In Hindi: साल 2024 की वर्ल्ड हैप्पीनेस रिपोर्ट आ गई है। इस रिपोर्ट के अनुसार फिनलैंड लगातार सातवें साल भी सबसे खुशहाल देश है . वहीं, अफगानिस्तान आखिरी पायदान पर है।  इस सूची में शामिल 143 देशों में से भारत को 126वां स्थान मिला है। रिपोर्ट के अनुसार सबसे खुशहाल देशों में ज्यादातर देश यूरोपीय हैं।

बता दें कि इन 143 देशों की खुशहाली मापने के लिए 6 मानकों पर सवाल तैयार किए जाते है। इनमें संबंधित देश के प्रति व्यक्ति की GDP, सामाजिक सहयोग, उदारता और भ्रष्टाचार मुक्त वातावरण , सामाजिक स्वतंत्रता और स्वस्थ जीवन के आधार पर दुनिया भर के 143 से अधिक देशों को रैंक की जाती है।  इसके लिए गैलप वर्ल्ड पोल समेत कई जगहों से डेटा इकट्ठा किया जाता है.

यह रिपोर्ट हर साल 20 मार्च को मनाए जाने वाले अंतर्राष्ट्रीय खुशी दिवस के अवसर पर प्रकाशित की जाती है। इस रिपोर्ट को तैयार करने में संयुक्त राष्ट्र सतत विकास समाधान नेटवर्क, गैलप और ऑक्सफोर्ड वेलबीइंग रिसर्च सेंटर का सहयोग लिया गया है।

भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा खुशहाल देश  

पिछले साल की तरह इस साल भी भारत खुशहाली रैंकिंग में 126वें स्थान पर है। यहां बड़ी बात यह है कि आर्थिक तंगी से जूझने के बावजूद  हमारा पड़ोसी देश पाकिस्तान सूची में 108वें नंबर पर है। यानी भारत की तुलना में पाकिस्तान ज्यादा खुशहाल देश है। वहीं अन्य पड़ोसी देशों में चीन इस सूची में 60वें स्थान पर है, जबकि नेपाल 93वें स्थान पर है. म्यांमार का नंबर 118वां है. पड़ोसी देशों में श्रीलंका भारत से पीछे 128वें और बांग्लादेश 129वें स्थान पर है।

नॉर्डिक देश सर्वाधिक समृद्ध 

पिछले साल की तरह इस साल भी नॉर्डिक देश खुशहाली की लिस्ट में टॉप पर हैं। नॉर्डिक देशों में स्वीडन, नॉर्वे, फिनलैंड, डेनमार्क और आइसलैंड शामिल हैं। पिछले साल की तरह, डेनमार्क और आइसलैंड ने सूची में क्रमशः दूसरा और तीसरा स्थान हासिल किया है। चौथे नंबर पर स्वीडन है. खास बात यह है कि कोस्टा रिका और लिथुआनिया पहली बार शीर्ष 20 देशों में जगह बनाने में कामयाब रहे हैं। कोस्टा रिका 12वें और लिथुआनिया 19वें स्थान पर है। खास बात यह है कि भयानक युद्ध से घिरा इजराइल इस लिस्ट में 5वें नंबर पर है।

अफगानिस्तान आखिरी स्थान पर 

इस साल भी अफगानिस्तान खुशहाली रैंकिंग में सबसे निचले पायदान पर है. इसका मतलब यह है कि यह देश पूरी दुनिया में सबसे कम समृद्ध है। उससे ऊपर लेबनान, लेसोथो, सिएरा लियोन और कांगो जैसे देश हैं, जो बहुत कम ख़ुश हैं।

बता दें कि यह रिपोर्ट विभिन्न आयु वर्ग के लोगों के बीच खुशी की प्रवृत्ति को भी दर्शाती है। जहां 30 से कम आयु वर्ग में लिथुआनिया सबसे खुशहाल देश के रूप में उभरा है, वहीं 60 से अधिक आयु वर्ग में डेनमार्क इस सूची में शीर्ष पर है। दिलचस्प बात ये है कि उम्र के हिसाब से ख़ुशी की स्थिति में बड़ा बदलाव होता है. नॉर्वे, स्वीडन, जर्मनी, फ्रांस, ब्रिटेन और स्पेन जैसे देशों में वृद्ध लोग अधिक खुश हैं, जबकि पुर्तगाल और ग्रीस में इस आयु वर्ग के लोग कम खुश हैं।

इस सूची से आश्चर्य की बात यह है कि बच्चों में खुशी का स्तर गिर रहा है, खासकर उत्तरी अमेरिका और पश्चिमी यूरोप में। ऑक्सफोर्ड वेलबीइंग रिसर्च सेंटर के प्रो. जीन-इमैनुएल डी नेवे इस बात पर जोर देते हैं कि बच्चों के कल्याण के गिरते स्तर से निपटने के लिए नीतियों की तत्काल आवश्यकता है।

(For more news apart from World Happiness Report 2024 news in hindi Pakistanis are living a happier life than the people of India, stay tuned to Rozana Spokesman)