WHO News: असुरक्षित भोजन से हर साल 60 करोड़ लोग होते बीमार, 4.2 लाख गंवाते हैं जान: डब्ल्यूएचओ

Rozanaspokesman

अन्य, सोशल

जलवायु परिवर्तन और जनसंख्या वृद्धि से बढ़ रहीं चुनौतियां

Every year 60 crore people fall ill due to unsafe food, 4.2 lakh lose their lives, WHO news in hindi

WHO News In Hindi: विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) के महानिदेशक टेड्रोस घेब्रेयसस ने शुक्रवार को खाद्य सुरक्षा की अहमियत बताते हुए कहा कि असुरक्षित भोजन से सालाना 60 करोड़ लोग खाद्य जनित बीमारियों के शिकार बनते हैं और 4,20,000 लोगों की मौत होती है। उन्होंने यह बात नई दिल्ली में आयोजित दूसरे वैश्विक खाद्य नियामक शिखर सम्मेलन के दौरान एक वीडियो संदेश में कही।

घेब्रेयसस ने आगे कहा कि हमारी खाद्य प्रणालियां के लिए जलवायु परिवर्तन, जनसंख्या वृद्धि, नई प्रौद्योगिकियों, वैश्वीकरण और औद्योगीकरण की वजह से चुनौतियों बढ़ती जा रही हैं। उन्होंने खुलासा किया कि असुरक्षित भोजन से होने वाली 70 फीसदी मौतें पांच साल से कम उम्र के बच्चों में होती हैं। डब्ल्यूएचओ प्रमुख ने कहा, इन वैश्विक चुनौतियों से निपटने में खाद्य नियामक समुदाय की अहम भूमिका है। एजेंसी

(For more news apart from Every year 60 crore people fall ill due to unsafe food news in hindi, stay tuned to Hindi Rozana Spokesman)​