कर्नाटक में टमाटर के दाम तेजी से गिरे, 20 रुपये प्रति किलोग्राम हुआ टमाटर

Rozanaspokesman

अन्य, सोशल

आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है।

Tomato prices fall sharply in Karnataka, tomato becomes Rs 20 per kg

बेंगलुरु: कुछ सप्ताह पहले तक थोक बाजार में 140 रुपये प्रति किलोग्राम तक बिक रहे टमाटर का भाव अब आपूर्ति में सुधार के कारण कर्नाटक के हिस्सों में तेजी से गिरकर 20 रुपये प्रति किलोग्राम पहुंच गया है। अधिकारियों ने सोमवार को यह जानकारी दी। मैसुरु एपीएमसी (कृषि उत्पाद विपणन समिति) में टमाटर की कीमत रविवार को घटकर 14 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई।

मैसुरु एपीएमसी के सचिव एम. आर. कुमारस्वामी ने संपर्क किए जाने पर फोन पर पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘आपूर्ति में सुधार होने से पिछले सप्ताह टमाटर का औसत दाम 20 रुपये प्रति किलोग्राम रहा।’’ बाजार के सूत्रों ने कहा कि पिछले महीने की तुलना में टमाटर की आपूर्ति में दो से तीन गुना सुधार हुआ है जिससे उसकी कीमत में तेजी से गिरावट आई है।

कुमारस्वामी ने कहा, ‘‘पिछले महीने मैसुरु एपीएमसी में थोक दर पर टमाटर की सबसे अधिक कीमत 140 रुपये प्रति किलोग्राम थी।’’ उन्होंने कहा कि राज्य में वर्तमान में टमाटर की खुदरा दर 30 रुपये के आस पास है।