Passports News: आज से नहीं बनेंगे पासपोर्ट, इतने दिनों तक बंद रहेंगी सेवाएं, जानिए क्यों?

अन्य, सोशल

पासपोर्ट विभाग ने यह जानकारी दी है.

Passports will not be made from today, services will remain closed for so many days, know why?

Passports News: आज से अगले 5 दिनों तक भारत में पासपोर्ट नहीं बनेंगे। देशभर के पासपोर्ट विभागों के पोर्टल 29 अगस्त से 2 सितंबर तक बंद रहेंगे. तकनीकी रखरखाव के कारण यह सुविधा 5 दिनों तक उपलब्ध नहीं रहेगी। पासपोर्ट विभाग ने यह जानकारी दी है.

इसके अलावा, यदि आपके पास पहले से ही आवेदन करने के बाद 30 अगस्त से 2 सितंबर के बीच नियुक्ति है, तो इसे किसी अन्य तारीख के लिए पुनर्निर्धारित करना होगा।

ऐसे में देशभर के आवेदकों को परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। इस दौरान लोग नये आवेदन जमा नहीं कर सकेंगे. इस अवधि के दौरान, आम जनता के अलावा, यह प्रणाली सभी MEA, RPO, ISP, DOP और पुलिस अधिकारियों के लिए भी उपलब्ध नहीं होगी।

(For more news apart from Passports will not be made from today, services will remain closed for so many days, know why?, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)