एशियाई जलपक्षी गणना -2023 के दौरान लद्दाख में देखी गईं पक्षियों की 52 प्रजातियां

Rozanaspokesman

राज्य

उन्होंने बताया कि जनगणना में देखी गईं पक्षियों की 52 प्रजातियों में से 10 को सिंधु नदी के किनारे  फे में, 11 को चुमाथांग, 10 को पुगा और...

52 species of birds seen in Ladakh during Asian Waterfowl Census-2023

लेह/जम्मू : केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख में की गई ‘एशियाई जलपक्षी गणना-2023’ में पक्षियों की 52 प्रजातियां देखी गई हैं। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने बताया कि भारत सरकार-यूएनडीपी हिमालय परियोजना और वन्यजीव संरक्षण विभाग ने लद्दाख जैव विविधता परिषद के सहयोग से 17 जनवरी से 19 जनवरी के बीच गणना की थी। उन्होंने बताया कि जनगणना में देखी गईं पक्षियों की 52 प्रजातियों में से 10 को सिंधु नदी के किनारे  फे में, 11 को चुमाथांग, 10 को पुगा और 21 को शे में देखा गया।