महाराष्ट्र : चार वर्षीय बेटी को बार-बार पीटने के आरोप में पिता और दो चाचा पर मामला दर्ज

Rozanaspokesman

राज्य

बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर शांति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

Maharashtra: Case filed against father and two uncles for repeatedly beating up four-year-old daughter

ठाणे: महाराष्ट्र के ठाणे जिले के भिवंडी में पुलिस ने चार साल की एक बच्ची को बार-बार पीटने और उसके हाथों को गंभीर चोट पहुंचाने के आरोप में उसके पिता और दो चाचा के खिलाफ मामला दर्ज किया है। एक अधिकारी ने शु्क्रवार को यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि बच्ची की मां की शिकायत के आधार पर शांति नगर पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है।

अधिकारी ने बताया ‘‘सितंबर 2022 से जून 2023 के बीच तीनों आरोपियों ने बच्ची को घर का काम करने के लिए मजबूर किया और बार-बार उसे पीटा। हाल ही में, उन्होंने शांति नगर इलाके में अपने घर में बच्ची को दीवार पर जोर से फेंका जिससे उसके हाथों पर गंभीर चोट आई।’’

पुलिस ने बताया कि पीड़िता के पिता अबुजर खान और उसके दो भाइयों जैद तथा जियाद के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 325 (स्वेच्छा से चोट पहुंचाना), 338 (गंभीर चोट पहुंचाना), 34 (साझा मंशा) और किशोर न्याय (बच्चों की देखभाल और संरक्षण) अधिनियम-2015 की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर जांच की जा रही है।