जोधपुर: मां ने उठाया खौफनाक कदम, दो मासूम बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूदी, तीनों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

मृतकों के शवों को ट्रेन में रखकर घटना स्थल से मंदौर स्टेशन लाया गया।

PHOTO

राजस्थान: जोधपुर में एक मां अपने दो बेटों के साथ ट्रेन के आगे कूद गई. घटना के बाद उनके शव ट्रैक पर बिखर गए। लोको पायलट ने ट्रेन रोकी और तीनों के शवों को मंडोर स्टेशन ले गया.

घटना सोमवार सुबह करीब सवा नौ बजे मंडोर थाना इलाके में मंडलनाथ ट्रैक के पास हुई. महिला का नाम निरमा (25) है। वह मथानिया थाना क्षेत्र के उम्मेद नगर की रहने वाली है. पति का नाम सुरेश विश्नोई है. निरमा ने अपने बेटों कार्तिक (7) और विशाल (3) के साथ आत्महत्या कर ली।

निरमा मंडलनाथ दोनों बच्चों के साथ ट्रैक पर आईं और ओटीसी के पास खड़ी हो गईं। महिला ट्रेन का इंतजार कर रही थी. सुबह सवा नौ बजे फलोदी की ओर से मालगाड़ी आती देख उसने दोनों बच्चों का हाथ पकड़ लिया और ट्रेन के आगे कूद गय़ी। ट्रेन की चपेट में आने से तीनों की मौके पर ही मौत हो गई.

हादसा होते ही लोको पायलट ने ट्रेन रोक दी। आसपास के लोगों की भीड़ जमा हो गयी. मृतकों के शवों को ट्रेन में रखकर घटना स्थल से मंदौर स्टेशन लाया गया। मौके पर पहुंचे आरपीएफ के एएसआई गजेंद्र यादव ने बताया कि घटना सुबह 9:15 बजे की है.

तीनों के शवों को सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है.

रेलवे पुलिस का कहना है कि निरमा ने इतना बड़ा कदम क्यों उठाया, इसकी जानकारी परिजन ही देंगे। घटना की जानकारी मिलते ही करावड़ थाने की पुलिस मौके पर पहुंची.