Karnataka borewell: बोरवेल में फंसे 2 साल के बच्चे को निकाला गया सुरक्षित, 20 घंटे तक चला बचाव कार्य

राज्य

बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया. इससे पहले परिवार का बुरा हाल था.

Karnataka Two year old child who fell into borewell was rescued safely news in hindi

Karnataka borewell: कर्नाटक के वियजपुरा के लाचयान गांव में बोरवेल में गिरे दो साल के बच्चे को करीब 20 घंटे के बचाव कार्य के बाद बचा लिया गया है. जानकारी के मुताबिक, विजयपुरा के इंडी तालुक के लचियाना गांव में खुले बोरवेल में गिरे 2 साल के बच्चे को एनडीआरएफ और एसडीआरएफ की टीमों ने बचाने में सफलता हासिल की है.

बता दें कि  400 फीट की गहराई वाले बोरवेल में फंसे बच्चे को बचाने के लिए बुधवार शाम करीब 6.30 बजे रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू किया गया. बचाव कार्य में लगे कर्मियों ने काफी मशक्कत के बाद बच्चे को बचा लिया. इससे पहले परिवार का बुरा हाल था. कई जगहों से विशेषज्ञ बुलाए गए. इसके साथ ही लोग पूजा-पाठ भी कर रहे थे. बच्चा बोरवेल में 16 फीट की गहराई में फंसा हुआ था.

पुलिस के मुताबिक, बच्चा उस समय बोरवेल में गिर गया जब वह अपने घर के पास खेल रहा था. मामला तब सामने आया जब किसी ने बच्चे के रोने की आवाज सुनी और तुरंत परिवार को सूचित किया। अधिकारियों ने बच्चे को बचाने के लिए बोरवेल के बराबर 21 फीट गहरा गड्ढा खोदा था. बता दें कि इस दंपत्ति ने गन्ना और नींबू उगाने के लिए चार एकड़ जमीन में बोरवेल खोदा था.

(For more news apart from Karnataka Two year old child who fell into borewell was rescued safely news in hindi
, sent to Cambodia, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)