Wayanad Landslide News: केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण 360 से ज्यादा लोगों की मौत

राज्य

भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मलबे से अब तक 143 शरीर के अंग बरामद किये गये हैं।

More than 360 people have died due to landslides in Kerala Wayanad news in hindi

Wayanad Landslide News In Hindi: केरल के वायनाड में भूस्खलन से 360 से ज्यादा लोगों की मौत केरल के वायनाड जिले में भूस्खलन से मरने वालों की संख्या 360 से ज्यादा हो गई है। यह जानकारी जिला प्रशासन ने दी। प्रशासन की ओर से जारी बयान के मुताबिक, मृतकों में 90 महिलाएं और 30 बच्चे शामिल हैं। भूस्खलन प्रभावित इलाकों में मलबे से अब तक 143 शरीर के अंग बरामद किये गये हैं। बयान में कहा गया है कि 218 शवों में से 152 की पहचान उनके रिश्तेदारों ने कर ली है।

अब तक 217 शवों और अंगों का पोस्टमॉर्टम पूरा हो चुका है और 119 शव उनके परिवारों को सौंप दिए गए हैं। बयान के मुताबिक, 518 लोगों को अस्पतालों में भर्ती कराया गया है, जिनमें से 89 का इलाज चल रहा है। इस बीच, केरल के मुख्यमंत्री पिनाराई विजयन ने कहा कि 30 जुलाई को शुरू हुआ खोज एवं बचाव अभियान अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि 206 लोग अभी भी लापता हैं।

भूस्खलन प्रभावित इलाकों में शनिवार को लगातार पांचवें दिन भी तलाशी अभियान जारी रहा। मलबे में दबे लोगों की तलाश के लिए 1,300 से अधिक बचावकर्मी, भारी मशीनरी और आधुनिक उपकरण तैनात किए गए हैं। विजयन ने कहा कि एक सुरक्षित क्षेत्र की पहचान की जाएगी और वहां एक टाउनशिप बनाई जाएगी। उन्होंने कहा कि तलाशी अभियान जारी है और अग्निशमन बल, एनडीआरएफ, वन विभाग, पुलिस, भारतीय सेना और तमिलनाडु के 1,419 कर्मी शामिल हैं।

पुनर्वास प्रयासों का जिक्र करते हुए विजयन ने कहा कि एक सुरक्षित क्षेत्र की पहचान की जाएगी और वहां एक टाउनशिप बनाई जाएगी। विजयन ने कहा कि वायनाड आपदा के मूल कारणों को समझने के लिए विस्तृत जांच की जाएगी और प्राकृतिक आपदाओं के लिए आधुनिक पूर्वानुमान उपकरण विकसित किए जाएंगे। दूसरी ओर, कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने कहा है कि उनकी सरकार केरल के भूस्खलन प्रभावित वायनाड में पीड़ितों के लिए 100 घर बनाएगी। 'एक्स' पोस्ट में उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार केरल के साथ एकजुट होकर खड़ी है।

(For more news apart from More than 360 people have died due to landslides in Kerala Wayanad News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)