Madhya Pradesh News: स्कूल से लौट रहे बच्चों पर गिरी इमारत की दीवार, 4 बच्चों की दर्दनाक मौत

राज्य

घायलों को मलबे से निकालकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया।

Wall of building fell on children returning from school news in hindi

Madhya Pradesh News In Hindi: मध्य प्रदेश के रीवा में स्कूल से घर लौट रहे बच्चों पर एक घर की दीवार अचानक गिर गई। मलबे में दबने से चार बच्चों की मौत हो गई। हादसा शनिवार दोपहर करीब तीन बजे गढ़ कस्बे में हुआ। बच्चे सनराइज पब्लिक स्कूल में पढ़े। बारिश के कारण चौथी कक्षा तक के बच्चों की छुट्टी आधे घंटे पहले कर दी गयी।

यह भी पढ़ें: Wayanad Landslide News: केरल के वायनाड में भूस्खलन के कारण 360 से ज्यादा लोगों की मौत

बच्चे घर जा रहे थे तभी स्कूल से करीब 20 मीटर दूर हादसा हो गया। मृतकों में 3 बच्चे एक ही परिवार के हैं और भाई-बहन हैं। घायलों को मलबे से निकालकर गंगेव सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया। एक लड़की को गंभीर हालत में रीवा के संजय गांधी अस्पताल रेफर किया गया है।

यह भी पढ़ें: Bihar News: सीएम कार्यालय को बम से उड़ाने की धमकी मिलने के बाद मचा हड़कंप

देर शाम पुलिस ने जर्जर मकान के मालिक रमेश नामदेव और सतीश नामदेव को गिरफ्तार कर लिया। एडिशनल एसपी विवेक लाल ने बताया कि दोनों से पूछताछ की जा रही है। डीएम प्रतिभा पाल ने बताया कि प्रशासन मलबा हटा रहा है। उन्होंने कहा कि मामले की जांच करायी जायेगी और पीड़ित परिवारों को जल्द राहत राशि दी जायेगी। अधिकारियों के मुताबिक, इस हादसे में जान गंवाने वाले बच्चों की पहचान अंकिता गुप्ता (5), मान्या गुप्ता (7), सिद्धार्थ गुप्ता (5) और अनुज प्रजापति (5) के रूप में हुई है।

(For more news apart from Wall of building fell on children returning from school News in Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)