Karnataka Government News: कर्नाटक सरकार ने की तेजाब हमला पीड़िताओं को 4 लाख रुपये का मुआवजा देने की घोषणा

राज्य

इस बीच राज्य महिला आयोग (एसडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष ने पीड़ित छात्राओं से अस्पताल में मुलाकात की।

Karnataka government announces compensation of Rs 4 lakh to acid attack victims News In Hindi

Karnataka government announces compensation of Rs 4 lakh to acid attack victims News In Hindi: कर्नाटक सरकार ने तेजाब हमला की घटना की तीनों पीड़िताओं को चार-चार लाख रुपये का मुआवजा देने की मंगलवार को घोषणा की। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। दक्षिण कन्नड़ जिले के कड़ाबा कस्बे में स्थित एक सरकारी कॉलेज में सोमवार को एक युवक ने तीन छात्राओं पर तेजाब फेंका था जिससे वे तीनों झुलस गई थीं।

इस बीच राज्य महिला आयोग (एसडब्ल्यूसी) की अध्यक्ष ने पीड़ित छात्राओं से अस्पताल में मुलाकात की। एसडब्ल्यूसी अध्यक्ष नागलक्ष्मी चौधरी ने यहां निजी अस्पताल का दौरा करने के बाद कहा कि पीड़िताओं के परिवारों को चार-चार लाख रुपये का तत्काल मुआवजा दिया जाएगा और राज्य सरकार उनके इलाज का पूरा खर्चा उठाएगी।

उन्होंने तीनों छात्राओं और उनके परिवारों से बात करने के बाद संवाददाताओं से कहा, ‘‘छात्राएं स्वस्थ हो रही हैं। मैं केवल पीयूसी की परीक्षा को लेकर चिंतित हूं। हालांकि इस बारे में मैं शिक्षा मंत्री से बातचीत कर इसका समाधान निकालूंगी। छात्राओं ने अध्यक्ष से पीयूसी की परीक्षा को लेकर चिंता जाहिर की थी। उन्होंने कहा था कि क्या वह परीक्षाएं दे पाएंगी। 

चौधरी ने कहा, ‘‘मैं छात्राओं की चिंताओं और मनोदशा को समझती हूं। मेरा बेटा भी पीयूसी में पढ़ रहा है। मैं इस बारे में शिक्षा मंत्री से मुलाकात करुंगी।'' तीनों छात्राओं का इलाज कर रहे डॉक्टर ने कहा कि वे ठीक हो जाएंगी, लेकिन उनमें से दो को दो सप्ताह तक सामान्य इलाज के बाद प्लास्टिक सर्जरी करानी पड़ सकती है। पुलिस के अनुसार सोमवार को कड़ाबा के एक सरकारी कॉलेज में एक युवक ने तीन छात्राओं पर तेजाब फेंक दिया था जिससे तीनों झुलस गई थीं।

युवक की पहचान केरल के मलप्पुरम जिले के नीलांबुर के 23 वर्षीय आबिन शिबी के रूप में हुई है। वह व्यवसाय प्रबंधन में स्नातकोत्तर का छात्र है।

पूछताछ के दौरान आबिन ने पुलिस को बताया कि पीड़ितों में से एक छात्रा ने उसके प्रेम प्रस्ताव को ठुकरा दिया था, जिससे नाराज होकर उसने यह कदम उठाया।