PM Modi In Odisha: PM मोदी ने ओडिशा में 20 हजार करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का किया उद्घाटन

राज्य

प्रधानमंत्री  ने कहा, "आज भगवान जगन्नाथ और मां बिरजा के आशीर्वाद से जाजपुर और ओडिशा में विकास की एक नई धारा शुरू हुई है।

PM Modi inaugurated several development projects worth more than Rs 20 thousand crore in Odisha News In Hindi

PM Modi inaugurated several development projects in Odisha News In Hindi:  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ओडिशा के चंडीखोल में 19,600 करोड़ रुपये से अधिक की कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन किया। इस दौरान पीएम मोदी ने कहा कि "पेट्रोलियम, प्राकृतिक गैस से जुड़ी परियोजनाएं हों या सड़क, रेलवे और परिवहन से जुड़ी परियोजनाएं हों, इन विकास कार्यों से यहां औद्योगिक गतिविधियां बढ़ेंगी और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे..."  मां इन परियोजनाओं के लिए ओडिसा के सभी लोगों गो बधाई दोता हूं.

प्रधानमंत्री मोदी ने आगे कहा कि, "आज का यह आयोजन इस बात की भी पहचान है कि बीते वर्षों में हमारे देश में कार्य संस्कृति कितनी तेजी से बदली है। पहली की सरकारों की दिलचस्पी परियोजनाओं को समय पर पूरा करने में नहीं होती थी जबकि हमारी सरकार जिस परियोजना की नींव रखती है उसे तेजी से पूरा करने का प्रयास करती है। 2014 के बाद देश में वह परियोजनाएं पूरी कराई गई जो अटकी, भटकी और लटकी हुई थी..."

प्रधानमंत्री  ने कहा, "आज भगवान जगन्नाथ और मां बिरजा के आशीर्वाद से जाजपुर और ओडिशा में विकास की एक नई धारा शुरू हुई है। आज बीजू बाबू जी (पूर्व CM बीजू पटनायक) की जन्म जयंती भी है। ओडिशा और देश के विकास में बीजू बाबू का योगदान अतुलनीय रहा है। मैं सभी देशवासियों की ओर से आदरणीय बीजू बाबू को श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं।"

पीएम मोदी ने कहा कि आज देश में ऐसी सरकार है जो वर्तमान की चिंता भी कर रही है और विकसित भारत का संकल्प लेकर भविष्य के लिए भी काम कर रही है.

 वहीं पीएम  मोदी ने ओडिशा के चंडीखोल में एक सार्वजनिक कार्यक्रम में पहुंचकर लोगों का अभिवादन भी किया।

(For more news apart from Know what is Dry Ice? After eating this, people vomited blood in Gurugram's cafe news in hindi, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)