अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के आठ नए मामले

Rozanaspokesman

राज्य

अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण कुल 296 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं।

Eight new cases of covid-19 in Arunachal Pradesh

ईटानगर : अरुणाचल प्रदेश में कोरोना वायरस संक्रमण के आठ नए मामले सामने आने के बाद राज्य में अभी तक संक्रमित हुए लोगों की संख्या बढ़कर 66,953 हो गई। एक वरिष्ठ स्वास्थ्य अधिकारी ने मंगलवार को यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि राज्य में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 39 हैं, जबकि बृहस्पतिवार को छह और लोगों के संक्रमण मुक्त होने के बाद राज्य में अब तक कुल 66,618 लोग इस संक्रमण से उबर चुके हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी (एसएसओ) लोबसांग जम्पा ने बताया कि नए मामलों का पता रैपिड एंटीजन टेस्ट से चला। अधिकारी ने बताया कि राज्य में संक्रमण के कारण कुल 296 लोगों ने अपनी जान गंवाई हैं।

उन्होंने कहा कि कैपिटल कॉम्प्लेक्स क्षेत्र में स्थित ईटानगर, नाहरलागुन, निर्जुली और बांदरदेवा इलाकों में सबसे ज्यादा 25, जबकि लेपा रादा और पश्चिमी कामेंग इलाके में चार-चार मरीजों, चांगलांग (3), नामसेई (2) और तिरप में एक मरीज का इलाज चल रहा है।.