जम्मू कश्मीर: आतंकी हमले में अपने दो बेटों को गंवाने वाली महिला ने की न्याय की मांग

Rozanaspokesman

राज्य

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के धंगरी गांव में आतंकवादी हमले में बाला के दो बेटे प्रिंस और दीपक मारे गए थे।

फोटो साभार-PTI

जम्मू : जम्मू कश्मीर के राजौरी में एक जनवरी को हुए आतंकवादी हमले में अपने दो बेटों को गंवाने वाली सरोज बाला ने सोमवार को सरकार से न्याय की अपील की। उन्होंने धर्मार्थ संगठन ‘ह्यूमैनिटी फर्स्ट’ के अध्यक्ष अमनदीप सिंह के साथ जम्मू में संवाददाता सम्मेलन को संबोधित किया। बाला ने कहा, ‘‘मैं, बस अपने बच्चों के लिए न्याय चाहती हूं।’’

बाला ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से हस्तक्षेप करने और उनके परिवार के लिए न्याय सुनिश्चित करने की अपील की। उन्होंने कहा, ‘‘हर बार जब वे किसी आतंकवादी को ढेर करते हैं, तो वे मुझे बुलाते हैं। लेकिन मैं उस नकाबपोश हमलावर की पहचान कैसे कर सकती हूं जो सैनिकों की वर्दी में आया था। मैंने कभी उसका चेहरा नहीं देखा, तो मैं उसे कैसे पहचान सकती हूं?’’

जम्मू कश्मीर के राजौरी जिले के धंगरी गांव में आतंकवादी हमले में बाला के दो बेटे प्रिंस और दीपक मारे गए थे। आतंकवादियों ने एक जनवरी को धंगरी गांव पर हमला कर ग्रामीणों को निशाना बनाया था और एक इम्प्रोवाइज्ड एक्सप्लोसिव डिवाइस (आईईडी) लगाकर भाग गए थे।

आतंकवादियों द्वारा की गई गोलीबारी में जहां पांच लोग मारे गए, वहीं दो अन्य अगली सुबह आईईडी विस्फोट में मारे गए। दोनों घटनाओं में कुल 14 ग्रामीण घायल हो गए। अमनदीप सिंह ने कहा कि छह माह बीत जाने के बाद भी इस शोकाकुल मां को न्याय नहीं मिल पा रहा है।