Naveen Patnaik Resigns: ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक ने दिया इस्तीफा, अब बनेगी BJP सरकार

राज्य

पटनायक के आवास पर बीजद के कई नेता एकत्रित हुए थे लेकिन वह अपना इस्तीफा देने अकेले ही राज्यपाल के आवास गए।

Naveen Patnaik Resigns as Odisha CM News In Hindi

Naveen Patnaik Resigns as Odisha CM News In Hindi: लोकसभा चुनाव के नतीजों के साथ ही ओडिशा विधानसभा चुनाव के नतीजे भी आ गए हैं. नवीन पटनायक के नेतृत्व वाली बीजू जनता दल (बीजद) को विधानसभा चुनाव में हार का सामना करना पड़ा। ऐसे में नवीन पटनायक ने ओडिशा में अपने 24 साल के शासन का अंत करते हुए बुधवार को मुख्यमंत्री पद से इस्तीफा दे दिया। सूत्रों ने बताया कि पटनायक ने राज भवन में राज्यपाल रघुबर दास को अपना इस्तीफा पत्र सौंपा।

पटनायक के आवास पर बीजद के कई नेता एकत्रित हुए थे लेकिन वह अपना इस्तीफा देने अकेले ही राज्यपाल के आवास गए। बीजद अध्यक्ष ने बाहर इंतजार कर रहे पत्रकारों की ओर हाथ हिलाकर उनका अभिवादन किया और अपना इस्तीफा पत्र सौंपने के बाद राज भवन से निकल गए।

Punjab News: पंजाब में करीब 67 हजार मतदाताओं ने चुना का विकल्प

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने ओडिशा में 147 विधानसभा सीटों में से 78 सीटें जीतकर सत्ता पर कब्जा जमा लिया है जबकि बीजद केवल 51 सीटें जीत पाई। कांग्रेस ने 14 सीट और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) ने एक सीट जीती है जबकि तीन निर्दलीय उम्मीदवार भी विजयी साबित हुए। नतीजों की घोषणा मंगलवार को की गयी। पटनायक ने पहली बार पांच मार्च 2000 को ओडिशा के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली थी।

(For more news apart from Naveen Patnaik Resigns as Odisha CM News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)