Pune Porsche Car Accident Case: 12 जून तक संप्रेक्षण गृह में रहेगा नाबालिग आरोपी, माता-पिता रिमांड पर

Rozanaspokesman

राज्य

ब्लड सैंपल बदलने के लिए मां शिवानी अग्रवाल और पिता विशाल अग्रवाल को 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है.

Pune Porsche Car Accident Case Minor accused will remain in observation home till June 12, parents on remand

Pune Porsche Car Accident Case: किशोर न्याय बोर्ड (जेजेबी) ने पुणे पोर्श कार एक्सीडेंट मामले में किशोर आरोपी की घरेलू रिमांड बढ़ा दी है। वह 12 जून तक संप्रेक्षण गृह में रहेंगे। पुलिस ने बोर्ड से किशोर की रिमांड 14 दिनों के लिए बढ़ाने का अनुरोध किया था, लेकिन बोर्ड ने इसे 7 दिनों के लिए बढ़ाया है।

वहीं बुधवार (5 जून) को फॉरेंसिक रिपोर्ट भी आ गई है, जिसमें इस बात की पुष्टि हुई है कि आरोपी का ब्लड सैंपल उसकी मां के  ब्लड सैंपल से एक्सचेंज किया गया था. पुलिस ने अदालत को बताया कि नाबालिग के नशे में होने की बात छिपाने के लिए उसकी मां ने पिता की मौजूदगी में बेटे की जगह अपना ब्लड सैंपल  दिया था.

जिला अदालत ने ब्लड सैंपल बदलने के लिए मां शिवानी अग्रवाल और पिता विशाल अग्रवाल को 10 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया है. वहीं सैंपल बदलने वाले डॉ. अजय तावरे और डॉ. श्रीहरि हेलेनोर को 7 जून तक पुलिस हिरासत में भेज दिया गया है।

Tihar Jail Gang War: तिहाड़ जेल में फिर गैंगवार, बदमाशों ने इस कुख्यात अपराधी पर धारदार हथियार से किया हमला

पुलिस ने राज्य सरकार से इस मामले की सुनवाई फास्ट ट्रैक कोर्ट में कराने को कहा है. रिपोर्ट्स के मुताबिक पुलिस इस महीने के अंत तक सभी आरोपियों के खिलाफ चार्जशीट भी दाखिल कर देगी. 18-19 मई की रात पुणे के कल्याणी नगर इलाके में 17 साल 8 महीने के लड़के ने बाइक सवार युवक और आईटी सेक्टर में काम करने वाली महिला को टक्कर मार दी, जिससे दोनों की मौत हो गई.

घटना के वक्त आरोपी नशे में था. वह 200 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से कार चला रहा था. पुणे पुलिस ने कल मृतक युवक के परिजनों से मुलाकात की.

(For more news apart from Pune Porsche Car Accident Case Minor accused will remain in observation home till June 12, parents on remand, stay tuned to Rozana Spokesman Hindi)