केदारनाथ धाम: 'प्रपोज वायरल वीडियो' के बाद अब केदारनाथ मंदिर में मोबाइल फोन पर बैन लगाने की तैयारी

Rozanaspokesman

राज्य

अब श्रद्धालु अपने फोन बंद करके मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं, ...

photo

देहरादून: केदारनाथ मंदिर परिसर में एक लड़की का युवक को प्रपोज करने का वीडियो वायरल होने के बाद अब केदारनाथ मंदिर के अंदर मोबाइल फोन पर प्रतिबंध लगाने की तैयारी की जा रही है. प्रपोज़ल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद जल्द ही इस पर फैसला लिया जा रहा है. बद्री-केदार मंदिर समिति ने पुलिस को पत्र भेजकर कहा है कि केदारनाथ मंदिर में बनाए गए वीडियो से लोगों की आस्था को ठेस पहुंची है और पुलिस को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए.

जानकारी के मुताबिक, अब श्रद्धालु अपने फोन बंद करके मंदिर परिसर में प्रवेश कर रहे हैं, लेकिन अब मंदिर के बाहर मोबाइल फोन रखने की व्यवस्था की जाएगी. केदारनाथ मंदिर से जुड़े वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं. इससे पहले भी कई वीडियो सामने आए थे, जिन पर खूब चर्चा और प्रतिक्रियाएं मिली थीं. अब ताजा मामले में एक युवती एक युवक को प्रपोज कर रही है, जिसका वीडियो वायरल हो गया है.

दरअसल, ये वीडियो कुछ दिन पहले का है. इसमें एक युवती और एक युवक मंदिर के बाहर खड़े नजर आ रहे हैं. दोनों ने पीले रंग के कपड़े पहने हुए हैं और इसी बीच लड़की ने अंगूठी लेकर घुटने के बल बैठकर युवक को प्रपोज किया. लड़की ने प्लान के तहत इस पूरे मामले को अंजाम दिया और वीडियो भी बना लिया. उधर, बारिश के कारण बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग बंद हो गया है। कई जगह मलबा सड़क पर आ गया है.