300 फीट गहरे बोरवेल में गिरी तीन साल की मासूम सृष्टि, 17 घंटे से जारी खुदाई फिलहाल बंद

Rozanaspokesman

राज्य

बोरवेल के अंदर फंसी 3 साल की मासूम सृष्टि का मूवमेंट फिलहाल बंद है।  

Three-year-old Srishti fell in 300 feet deep borewell

सीहोर: मध्य प्रदेश के सीहोर से बड़ी खबर सामने आ रही है. सीहोर के बड़ी मुंगावली गांव में ढाई साल की बच्ची 300  फीट गहरे बोरवेल में 50 फीट पर जाकर फंस गई है. बोरवेल में फंसी मासूम सृष्टि को बचाने की कोशिश जारी है। रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची हुई है। पिछले 17 घंटे से एनडीआरएफ समेत तमाम प्रशासनिक अमला बच्ची को बचाने की कोशिश में जुटा हुआ है। ताजा जानकारी के मुताबिक पथरीली जमीन होने के चलते खुदाई में आ रही दिक्कतें आ रही हैं।

बताया जा रहा है कि जैसे-जैसे खुदाई चल रही है, बच्ची नीचे धंसती जा रही है।  पहले वह बोरवेल में 30 फीट की गहराई पर फंसी हुई थी लेकिन अब वह नीचे धंसते हुए 50 फीट की गहराई पर पहुंच गई है।  बता दें कि बच्ची में कल रात से कोई मूवमेंट नहीं देखा जा रहा है। फिलहाल खुदाई का काम बंद कर दिया गया है।

मिली जानकारी के मुताबिक 3 साल की सृष्टि घर के बगल में एक खेत में खेल रही थी उसी दौरान बोरवेल में जा गिरी और फंस गई। पहले 300 फीट गहरे बोरवेल में 3 साल की मासूम सृष्टि 30 फीट नीचे फंसी हुई थी।  लेकिन जैसे- जैसे खुदाई हो रही है बच्ची  और भी धसती जा रही है.

वहीं बोरवेल के अंदर बच्ची को ऑक्सीजन अंदर पहुंचाई जा रही है और मूवमेंट पर नजर रखने के लिए बोरवेल के अंदर इंस्पेक्शन कैमरा भी डाला गया। एंबुलेंस और मेडिकल टीम के साथ पूरा प्रशासन मौके पर तैनात है।

बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी इस ऑपरेशन पर पूरी नजर बनाए हुए हैं। वहीं बोरवेल के अंदर फंसी 3 साल की मासूम सृष्टि का मूवमेंट फिलहाल बंद है।