Manipur Violence: मणिपुर में फिर भड़की हिंसा, जिरीबाम में 5 की मौत

है. पुलिस के मुताबिक आज सुबह जिरिबाम में ताजा हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई.

Manipur Violence: Violence flares up again in Manipur, 5 killed in Jiribam

 Manipur Violence: मणिपुर में एक बार फिर हिंसा भड़क गई है. राज्य के जिरिबाम में दो अगल-अलग घटनाओं में पांच लोगों की मौत हो गई है. पुलिस के मुताबिक आज सुबह जिरिबाम में ताजा हिंसा में 5 लोगों की मौत हो गई.

एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि पहली घटना जिला हेडक्वार्टर से करीब सात किलोमीटर दूर हुई। यहां एक व्यक्ति को सोते समय पहाड़ी उग्रवादियों ने गोली मार दी. वहीं दूसरी घटना में कुकी और मैतेई समुदायों के बीच गोलीबारी हुई और इसमें 4 लोगों की मौत हो गई। । इलाके में सुबह से लगातार गोलीबारी की खबरें हैं. बता दे कि राज्य में तनाव को देखते हए सभी स्कूलों-कॉलेजों को बंद कर दिया गया है। 

इस सप्ताह की शुरुआत में जिले में आगजनी की घटना भी हुई थी. यहां के बोरोबेक्रा पुलिस स्टेशन के जकुराधोरे में एक सेवानिवृत्त पुलिस अधिकारी के 3 कमरे के खाली घर में कुछ लोगों ने आग लगा दी। हालाँकि, आदिवासी निकाय स्वदेशी जनजाति वकालत समिति (फ़रजावल और जिरिबाम) ने घटना में किसी भी तरह की संलिप्तता से इनकार किया है। गौर हो कि मणिपुर में मई 2023 से हिंसा जारी है। 

(For more news apart from  Manipur Violence:  Violence flares up again in Manipur, 5 killed in Jiribam, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)