राजस्थान: अलवर में देर रात ACB ने होटल में की छापेमारी, रिश्वत लेते PHED के दो अधिकारियों समेत पांच गिरफ्तार

Rozanaspokesman

राज्य

पांचों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।

photo

जयपुर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) ने राजस्थान के अलवर जिले में 2.20 लाख रुपये की रिश्वत मामले में सार्वजनिक स्वास्थ्य इंजीनियरिंग विभाग (पीएचईडी) के दो अधिकारियों सहित पांच लोगों को गिरफ्तार किया है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

एसीबी के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (एडीजी) हेमंत प्रियदर्शी ने बताया कि एसीबी की एक टीम ने कार्यकारी अभियंता मायालाल सैनी (बहरोर) और कनिष्ठ अभियंता प्रदीप (नीमराना) को रविवार रात एजेंसी की तकनीकी शाखा द्वारा उपलब्ध कराई गई जानकारी के बाद जयपुर के एक होटल में छापा मारकर गिरफ्तार किया।

एडीजी के मुताबिक, सैनी और प्रदीप को ठेकेदार पदम चंद जैन, सुपरवाइजर मलकीत सिंह और प्रवीण कुमार नामक एक निजी व्यक्ति से कथित तौर पर 2.20 लाख रुपये की रिश्वत लेते समय गिरफ्तार किया गया।

एडीजी के अनुसार, कथित रिश्वत पीएचईडी के बहरोर (अलवर) सर्कल में ठेकेदार की फर्म द्वारा निष्पादित निर्माण कार्यों के बकाया बिल को मंजूरी देने के लिए दी जा रही थी। अधिकारी ने बताया कि एसीबी की टीम ने आरोपियों के वाहन से 2.90 लाख रुपये की अतिरिक्त धनराशि भी बरामद की। उन्होंने कहा कि पांचों आरोपियों को भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया।