कश्मीरी छात्रों को MBBS सीटें ‘बेचने’ के मामले में घाटी में ईडी की छापेमारी

Rozanaspokesman

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे।

ED raids valley for 'selling' MBBS seats to Kashmiri students

श्रीनगर :  प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस सीटें ‘बेचने’ के मामले में बृहस्पतिवार को हुर्रियत नेताओं के घरों समेत तीन जगहों पर छापे मारे। अधिकारियों ने यहां यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि अनंतनाग में काजी यासिर, यहां बाग-ए-मेहताब इलाके में ‘जम्मू-कश्मीर सॉल्वेशन मूवमेंट’ के अध्यक्ष जफर भट और अनंतनाग के मट्टन इलाके में मोहम्मद इकबाल ख्वाजा के घरों पर छापे मारे गए।

अधिकारियों ने कहा कि जम्मू-कश्मीर पुलिस के साथ केंद्रीय जांच एजेंसी के कर्मियों ने तीन स्थानों पर एक साथ छापे मारे।

उन्होंने बताया कि पाकिस्तान में कश्मीरी छात्रों को एमबीबीएस की ‘सीटें’ बेचने और आतंकवाद को समर्थन व धन मुहैया कराने के मामले में यह छापेमारी की जा रही है।