महाराष्ट्र : गोंदिया में 33 चावल मिलों को खराब चावल की आपूर्ति के लिए काली सूची में डाला

Rozanaspokesman

राज्य

गोंदिया के जिला कलेक्टर चिन्मय गोतमारे ने चार अगस्त को इस संबंध में यह आदेश जारी किया।

सांकेतिक फोटो

गोंदिया: महाराष्ट्र के गोंदिया जिले में 33 चावल मिलों को अगले तीन वर्षों के लिए काली सूची में डाल दिया गया है क्योंकि उनके द्वारा आपूर्ति किया गया चावल निम्न गुणवत्ता वाला और मानव उपभोग के लिए उपयुक्त नहीं पाया गया। अधिकारियों ने यह जानकारी दी।

गोंदिया के जिला कलेक्टर चिन्मय गोतमारे ने चार अगस्त को इस संबंध में यह आदेश जारी किया। भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के एक अधिकारी के अनुसार, उनके दल ने निरीक्षण के दौरान पाया कि पिछले साल सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के तहत बीड, नंदुरबार, लातूर और अन्य जिलों को इन मिलों से आपूर्ति किया गया चावल निम्न गुणवत्ता वाला था।

निरीक्षण के बाद दल ने अपनी रिपोर्ट गोंदिया कलेक्टर को सौंप दी। गोतमारे ने बताया कि इन मिलों को अगले छह सप्ताह में अच्छी गुणवत्ता वाला चावल उपलब्ध कराने को कहा गया है अन्यथा इनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई शुरू की जाएगी।