Madhya Pradesh News: मध्य प्रदेश को PM मोदी ने दी करोड़ों की सौगात, लोकसभा चुनाव का किया शंखनाद

राज्य

जनजातीय महासम्मेलन में ₹7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास हुए

Madhya Pradesh News : Prime Minister Narendra Modi visit Jhabua

Madhya Pradesh News : रविवार को मध्य प्रदेश दौरे पर पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य को बड़ी विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। बता दें कि इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जहां इंदौर पहुंचे। वहीं इस दौरान भाजपा के कई नेताओं के साथ कैलाश विजयवर्गीय ने उनका स्वागत किया। जिसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी झाबुआ पहुंचे। जहां उन्होंने राष्ट्र को विभिन्न विकास परियोजनाओं का तोहफा दिया। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 7500 करोड़ रुपये की विभिन्न विकास परियोजनाओं का शिलान्यास करने के साथ उनका उद्घाटन किया। 

झाबुआ में पीएम मोदी ने किया रोड शो

बता दें कि मध्य प्रदेश का झाबुआ आदिवासी बाहुल्य क्षेत्र है। आदिवासियों इलाकों में विकास परियोजनाओं की सौगात देकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री ने झाबुआ में रोड शो भी किया। जहां पहुंचने पर वहां मौजूद लोगों ने फूलों की वर्षा कर प्रधानमंत्री का जोरदार स्वागत किया। वहीं इस मौके पर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भी उनके साथ मौजूद रहे।

लोकसभा चुनाव का शंखनाद

मध्य प्रदेश दौरे के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव का शंखनाद कर दिया हैं। जहां उन्होंने आदिवासियों इलाकों में विकास परियोजनाओं की सौगात दी। वहीं चुनावों से पहले लोगों के बीच पहुंचे प्रधानमंत्री पार्टी को मजबूत करते नजर आए। वहीं इसको लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव ने भी भाजपा की केंद्र सरकार की सराहना करते हुए पोस्ट साझा की, उन्होंने लिखा, भारतीय जनता पार्टी की सरकार जनजातीय वर्ग के कल्‍याण के लिए सतत कार्यरत है। इसी क्रम में आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने झाबुआ जिले में आयोजित "जनजातीय महासम्मेलन" में ₹7550 करोड़ से अधिक की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण तथा शिलान्यास किया। 

(For more news apart from Madhya Pradesh Prime Minister Narendra Modi visit Jhabua News In Hindi, stay tuned to Rozana Spokesman)