कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर की आत्महत्या

Rozanaspokesman

राज्य

यूपी के आज़मगढ़ का रहने वाला था और छह महीने पहले कोटा आया था।

Another student committed suicide in Kota

कोटा: कोटा में एक और कोचिंग छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है.  पिछले आठ महीने में आत्महत्या का यह 20वां मामला है. मनीष प्रजापत (17) यूपी के आज़मगढ़ का रहने वाला था और छह महीने पहले कोटा आया था। वह यहां जवाहर नगर थाना क्षेत्र के महावीर नगर स्थित एक हॉस्टल में रह रहा था. मनीष अनएकेडमी इंस्टीट्यूट से जेईई की तैयारी कर रहा था। पुलिस ने बताया कि आत्महत्या से 4 घंटे पहले गुरुवार को उसके पिता उससे मिलने आए थे. हालांकि, वह शाम को ही आजमगढ़ लौट गए थे. 

हॉस्टल के केयर टेकर राकेश ने बताया कि मनीष चार महीने पहले ही इस हॉस्टल में रहने आया था. गुरुवार को उसके पिता उससे मिलने कोटा आए थे। राकेश के मुताबिक उनके पिता गुस्से में दिख रहे थे. शाम करीब सात बजे मनीष खाना खाने नीचे आया तो उसे आखिरी बार देखा। इससे पहले वह शाम साढ़े छह बजे कोचिंग से लौटा था।

रात करीब आठ बजे उसके पिता ने उसे फोन किया लेकिन उसने फोन नही उठासा, इस पर उन्होंने केयरटेकर को बुलाया और बेटे से बात करने को कहा। घटना का पता तब चला जब केयरटेकर उनके कमरे में पहुंचा। मनीष के पिता रास्ते में थे, खबर सुनते ही वापस कोटा लौट आये.

राकेश ने कहा कि मैं फोन लेकर मनीष के कमरे में गया और दरवाजा खटखटाया, लेकिन कोई जवाब नहीं आया. इसके बाद उसने हॉस्टल प्रबंधक को इसकी जानकारी दी तो उन्होंने रोशनदान से देखने को कहा, जब केयरटेकर ने अंदर देखा तो वह फंदे पर लटका हुआ था।