राजस्थान के कोटा में ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत

Rozanaspokesman

राज्य

उन्होंने कहा कि तीनों पीड़ितों पर पर नशा करने का भी संदेह है और मीना एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ था। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद ...

Three people died after being hit by a train in Rajasthan's Kota

कोटा (राजस्थान) : राजस्थान के कोटा में बृहस्पतिवार सुबह ट्रेन की चपेट में आने से तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी। 

उन्होंने कहा कि यह घटना नयापुरा थाना क्षेत्र के बोरखेड़ा ‘ओवरब्रिज’ के पास हुई।

पुलिस ने कहा कि मृतकों में दो की पहचान सुल्तानपुरा निवासी जगदीश मीणा (35) और कोटा जिले के चेचट क्षेत्र निवासी रतनलाल सोनी (35) के रूप में हुई है। तीसरे मृतक की अब तक पहचान नहीं हो सकी है।

सर्कल निरीक्षक (नयापुरा) राजेंद्र सिंह ने कहा कि शवों के आसपास लोहे की छड़ों के टुकड़े मिले, जिससे ऐसा संदेह है कि तीनों ने ‘ओवरब्रिज’ के पास एक निर्माण स्थल से चोरी की थी।

उन्होंने कहा कि तीनों पीड़ितों पर पर नशा करने का भी संदेह है और मीना एक ‘हिस्ट्रीशीटर’ था। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया जबकि तीसरे शव को शवगृह में रखा गया है।