Rameswaram Cafe Blast मामले में बड़ा अपडेट, NIA ने साजिशकर्ता और विस्फोट करने वाले को किया गिरफ्तार

मामले के 2 मुख्य संदिग्धों को एनआईए ने पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया है।

Rameswaram Cafe Blast case update 2 Prime Suspects Arrested By NIA In West Bengal

Rameswaram Cafe Blast case Update: रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले की जांच में एक बड़े अपडेट में, मामले के 2 मुख्य संदिग्धों को एनआईए ने पश्चिम बंगाल से हिरासत में लिया है। कथित तौर पर आईईडी विस्फोट को अंजाम देने वाले मुसाविर हुसैन शाजिब और उसके साथी अब्दुल मतीन ताहा को एनआईए ने पश्चिम बंगाल के कोलकाता में हिरासत में लिया।

एएनआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, एनआईए ने एक बयान जारी कर कहा, "रामेश्वरम कैफे विस्फोट मामले में भगोड़े अदबुल मथीन ताहा और मुसाविर हुसैन शाज़ेब को कोलकाता के पास उनके ठिकाने का पता लगाकर एनआईए टीम ने उन्हें पकड़ लिया। 

बता दे कि मुसाविर हुसैन शाज़िब वह आरोपी है जिसने कैफे में आईईडी रखा था और अब्दुल मथीन ताहा विस्फोट की योजना बनाने, उसे अंजाम देने और उसके बाद कानून के शिकंजे से बचने का मास्टरमाइंड है।''

NIA ने 10 लाख रुपये का रखा था इनाम

बता दे कि एनआईए ने पहले बेंगलुरु के रामेश्वरम कैफे में विस्फोट के संबंध में हमलावर के बारे में जानकारी देने वाले को 10 लाख रुपये का इनाम घोषित किया था। एजेंसी ने इस बात पर भी जोर दिया कि सूचना देने वालों की पहचान की गोपनीयता बनाए रखी जाएगी।

(For more news apart from Rameswaram Cafe Blast case update 2 Prime Suspects Arrested By NIA In West Bengal, stay tuned to Rozana Spokesman)