Kolkata Doctor Rape Murder Case: महिला डॉक्टर के लिए न्याय की मांग को लेकर सड़को पर उतरे लोग, देशभर में विरोध प्रदर्शन

Rozanaspokesman

राज्य

महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर दिया है.

Kolkata Doctor Rape Murder Case RG Kar Hospital Protests across the country demand for justice

Kolkata Doctor Rape Murder Case: पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता में महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी और उसकी हत्या के विरोध में और घटना की मजिस्ट्रेट जांच की मांग को लेकर जूनियर चिकित्सक, प्रशिक्षु और परास्नातक प्रशिक्षु चिकित्सकों की हड़ताल सोमवार को लगातार चौथे दिन भी जारी रहने के कारण अस्पतालों में सेवाएं बाधित हैं।

महिला डॉक्टर के साथ हुई दरिंदगी ने पूरे देश को झकझोर दिया है. इस घटना ने एक बार फिर देश में महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं.  हॉस्पिटल जैसा पब्लिक स्पेस, जहां बड़ी संख्या में लोग मौजूद होते हैं, वहां इस तरह की घटना होना वाकई दुर्भाग्यपूर्ण है. बता दे कि फिलहाल कोलकाता डॉक्टर रेप और मर्डर केस का आरोपी अब पुलिस की गिरफ्त में है.

बता दें कि महिला डॉक्टर के साथ यह दरिंदगी आरजी कर मेडिकल कॉलेज-अस्पताल में 9 अगस्त को हुआ. मृतक मेडिकल कॉलेज में चेस्ट मेडिसिन विभाग की स्नातकोत्तर द्वितीय वर्ष की छात्रा और प्रशिक्षु डॉक्टर थी. मामले में कोलकाता पुलिस ने एक नागरिक स्वयंसेवक को गिरफ्तार किया है. जिसकी पहचान संजय रॉय के रूप में हुई है.

रिपोर्ट्स के मुताबिक, जूनियर डॉक्टर गुरुवार को हॉस्पिटल में नाइट ड्यूटी पर थीं. रात में करीब 2 बजे उन्होंने अपनी टीम के कुछ डॉक्टर्स के साथ डिनर किया. फिर वह कुछ देर के लिए सेमिनार हॉल में आराम करने के लिए चली गईं. इसके बाद उनका कुछ पता नहीं चला. सुबह 6 बजे वह अर्द्धनग्न और मृत अवस्था में मिलीं. पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में महिला डॉक्टर के साथ दुष्कर्म की घटना सामने आई.पीड़िता के पिता ने शुक्रवार को स्थानीय तला पुलिस स्टेशन में दुष्कर्म और हत्या की शिकायत दर्ज करवाई थी.  घटना की जांच के लिए कोलकाता पुलिस की विशेष जांच टीम गठित की गई है. 

आपको बता दे कि महिला डॉक्टर के साथ हुए इस दिल को झकझोर कर रख देने वाले घटनाके विरोध में सड़को पर आ गए हैं. मेडिकल कॉलेज के डॉक्टर के साथ देश  के हर कोने में लोग विरोध कर डॉक्टर के लिए न्याय की मांग कर रहे हैं. राजधानी दिल्ली में इसे लेकर विरोध हो रहे हैं. घटना को लेकर देशभर के 3 लाख रेजिडेंट डॉक्टर्स आज हड़ताल पर हैं। 

बता दे कि दिल्ली के भी प्रमुख सरकारी अस्पतालों में आज से सभी वैकल्पिक सेवाएं अनिश्चितकाल के लिए बंद की गई हैं। महाराष्ट्र के डॉक्टर्स भी हड़ताल कर रहे हैं। चंडीगढ़ में भी लागातार विरोध हो रहे हैं. 

(For more news apart from Kolkata Doctor Rape Murder Case  RG Kar Hospital Protests across the country demand for justice, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)