जम्मू-कश्मीर : वीडियो कॉल के जरिए डॉक्टरों ने कराई महिला की डिलीवरी , बर्फबारी के कारण अस्पताल..

Rozanaspokesman

राज्य

डॉक्टरों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए डिलीवरी करवाई।

Jammu and Kashmir: Doctors got the woman delivered through video call

जम्मू: जम्मू -कश्मीर से एक बहुत ही अलग मामला सामने आया है। जहां एक गर्भवती महिला का डॉक्टरों ने व्हाट्सएप वीडियो कॉल के जरिए  डिलीवरी करवाई। कश्मीर में भारी बर्फवारी में महिला फंसी हुई थी। बता दें कि महिला को प्रसव पीड़ा होने पर सीएचसी में भर्ती कराया गया था, जहां चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन मेडिकल कॉलेज जाने वाले सभी रास्ते बंद थे. बाद में विशेषज्ञों के निर्देश पर सीएचसी में ही वीडियो कॉल से महिला की डिलीवरी कराई गई।

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा जिले के केरन इलाके में 10 और 11 फरवरी को भारी बर्फबारी हुई थी. जिसके चलते ज्यादातर रास्ते बंद हैं। हालांकि सड़कों से बर्फ हटाने का काम जारी है. इसी बीच केरन क्षेत्र की एक गर्भवती महिला को शनिवार को प्रसव पीड़ा हुई। इस पर परिजनों ने महिला को पीएचसी में भर्ती कराया।

यहां डॉक्टरों ने महिला को मेडिकल कॉलेज ले जाने की सलाह दी लेकिन मेडिकल कॉलेज पहुंचने के सभी रास्ते बंद थे. जानकारी के मुताबिक बर्फबारी के कारण महिला के एयरलिफ्ट होने की संभावना भी खत्म हो गई है. इसके बाद सीएचसी के चिकित्सकों ने करालपुरा उप जिला अस्पताल में पदस्थ प्रसूति रोग विशेषज्ञ डॉ. परवेज से संपर्क किया। उन्होंने व्हाट्सएप वीडियो कॉल पर केरन पीएचसी स्टाफ को डिलीवरी प्रक्रिया के बारे में बताया। पीएचसी के डॉक्टरों ने बताया कि 6 घंटे बाद महिला ने स्वस्थ बच्चे को जन्म दिया। मां और बच्चा दोनों स्वस्थ हैं, उन्हें डॉक्टरों की निगरानी में रखा गया है.