Mumbai News: आइसक्रीम कोन से निकली किसी व्यक्ति की कटी उंगली, शख्स के उड़े होश!

राज्य

आइसक्रीम कोन के अंदर इंसानी उंगली का एक टुकड़ा मिला.

Mumbai News: Someone's severed finger came out of an ice cream cone

Mumbai News: मुंबई के मलाड में एक शख्स ने ऑनलाइन आइसक्रीम ऑर्डर किया, लेकिन शख्स को आइसक्रीम खाने को नहीं मिली। शख्स को इस आइसक्रीम कोन के अंदर इंसानी उंगली का एक टुकड़ा मिला, जिससे शख्स हैरान रह गया.  इसके बाद शख्स ने नजदीकी मलाड पुलिस स्टेशन पहुंचकर इसकी रिपोर्ट दी.

इसके बाद पुलिस ने यमो आइसक्रीम कंपनी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और आइसक्रीम को जांच के लिए भेज दिया. पुलिस ने आगे की पुष्टि के लिए आइसक्रीम में मिली मानव उंगली को फॉरेंसिक के पास भेज दिया है। साथ ही मामले की जांच की जा रही है. ब्रैंडन फेराओ ने बताया कि उन्होंने यह आइसक्रीम युमो आइसक्रीम से ऑनलाइन ऑर्डर की थी।

ये भी पढ़ें: NEET Result 2024 Controversy: इन छात्रों को फिर से देनी होगी परीक्षा, SC ने काउंसलिंग को लेकर भी की टिप्पणी

इतना ही नहीं, वह आधी से ज्यादा आइसक्रीम खा चुका था और तब उसे एहसास हुआ कि इसमें कुछ गड़बड़ है। अचानक उसके मुंह में कुछ आया तो उसने वह टुकड़ा मुंह से बाहर निकाला और देखा तो पता चला कि यह किसी की उंगली है। यह देखकर वह हैरान रह गया। पेशे से एम.बी.बी.एस एक डॉक्टर होने के नाते, वह जानता था कि यह किसी का अंगूठा है।

वह अंगूठे पर नाखून और उंगलियों के निशान भी देख सकता था। इसके बाद उन्होंने पहले तो उंगली को बर्फ में रखा और फिर तुरंत पुलिस स्टेशन में रिपोर्ट दर्ज कराई. मलाड पुलिस ने कंपनी के खिलाफ एफआईआर दर्ज की. आइसक्रीम में मिली उंगली को बड़ी साजिश माना जा रहा है और मुंबई मलाड पुलिस ने धारा 272, 273 और 336 के तहत एफआईआर दर्ज कर लिया है.

(For more news apart from Mumbai News: Someone's severed finger came out of an ice cream cone, stay tuned to Rozana Spokesman hindi)