अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने अमित शाह और अन्य भाजपा नेताओं से की मुलाकात

Rozanaspokesman

राज्य

अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी से अलग होकर ...

photo

New Delhi:  राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) नेता अजित पवार और प्रफुल्ल पटेल ने बुधवार रात को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से मुलाकात की।

महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ शिवसेना-भाजपा गठबंधन में नये शामिल हुए राकांपा के मंत्रियों को विभाग आवंटन को लेकर चल रहे मंथन के बीच यह मुलाकात हुई। अजित पवार और राकांपा के आठ अन्य विधायक शरद पवार की अगुवाई वाली पार्टी से अलग होकर दो जुलाई को अचानक से शपथ लेकर राज्य सरकार में शामिल हो गये थे।

पटेल ने कहा कि शाह और अन्य भाजपा नेताओं के साथ यह एक ‘शिष्टाचार भेंट’ थी क्योंकि वह और अजित पवार महाराष्ट्र में सत्तारूढ़ गठबंधन में शामिल होने के बाद से औपचारिक रूप से इन वरिष्ठ नेताओं से नहीं मिले थे।

राकांपा मंत्रिमंडल में वित्त और जल संसाधन जैसे अहम मंत्रालय चाह रही है और समझा जाता है कि शिवसेना इसके खिलाफ है। पटेल ने कहा कि विभागों के आवंटन में कुछ मुद्दे रहेंगे क्योंकि पिछले साल सरकार बनते समय भाजपा और शिवसेना ने ये विभाग बांट लिये थे। उन्होंने बुधवार रात को संवाददाताओं से कहा, ‘‘अब उन सभी को हमारे लिए कुछ विभाग छोड़ने होंगे।’’