पश्चिम बंगाल सरकार ने नौकरशाही, पुलिस प्रशासन में किया फेरबदल

Rozanaspokesman

यह कदम अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

file photo

कोलकाता:  पश्चिम बंगाल सरकार ने मंगलवार को नागरिक और पुलिस प्रशासन में फेरबदल करते हुए भारतीय प्रशासनिक सेवा (आईएएस) के 22 अधिकारियों और भारतीय पुलिस सेवा (आईपीएस) के 31 अधिकारियों को स्थानांतरित कर दिया। एक वरिष्ठ अधिकारी ने यह जानकारी दी। यह आदेश मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के स्पेन और दुबई की आधिकारिक यात्रा पर रवाना होने के कुछ घंटों बाद आया और इससे एक दिन पहले सोमवार को उन्होंने अपने मंत्रिमंडल में मामूली फेरबदल किया था। माना जा रहा है कि यह कदम अगले साल होने वाले आम चुनावों को ध्यान में रखकर उठाया गया है।

महत्वपूर्ण तबादलों में से जलपाईगुड़ी की जिला अधिकारी मौमिता गोदारा बसु को स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग के सचिव के रूप में स्थानांतरित किया गया। अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा पूर्व बर्धमान की जिला अधिकारी प्रियंका सिंगला को आपदा प्रबंधन विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है, जबकि कूच बिहार के जिला अधिकारी पवन कादयान को वित्त विभाग का विशेष सचिव नियुक्त किया गया है।

वहीं, सिलीगुड़ी के पुलिस आयुक्त अखिलेश चतुर्वेदी को जलपाईगुड़ी रेंज के आईजीपी के रूप में तैनात किया गया, जबकि जलपाईगुड़ी रेंज के डीआईजी सी. सुधाकर ने उनकी जगह ली।